दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

भलस्वा डेयरी इलाके में AAP विधायक अजेश यादव ने लगवाई हाई-मास्ट लाइट

भलस्वा डेयरी इलाके में आप विधायक अजेश यादव ने 6 हाई-मास्ट लाइट लगवाई. इसका उद्घाटन इलाके के आरडब्ल्यूए और आप कार्यकर्ताओं ने किया.

By

Published : Sep 4, 2020, 11:10 AM IST

High Mast light Bhalswa dairy
भलस्वा डेयरी हाई-मास्ट लाइट

नई दिल्ली:बादली विधानसभा के भलस्वा डेयरी इलाके में अंधेरे की समस्या आखिरकार दूर हुई. आप विधायक अजेश यादव ने 6 हाई-मास्ट लाइट का उद्घाटन स्थानीय लोगों से कराया. इलाके की महिलाओं ने नारियल तोड़कर लाइट का उद्घाटन किया और मिठाई बांटी. लोगों का मानना है कि अब भलस्वा डेयरी इलाके के डार्क स्पॉट पर अंधेरा नही रहेगा और वारदातों में भी कमी आएगी.

AAP विधायक अजेश यादव ने लगवाई हाई-मास्ट लाइट

भलस्वा डेयरी इलाके के स्थानीय निवासी और आप कार्यकर्ता सुरेश शर्मा ने बताया कि पहले रात के अंधेरे में अपराधी बेखौफ होकर लोगों के साथ लूटपाट या छेड़छाड़ को अंजाम देते थे. जब विधायक को लगातार इस बारे में स्थानीय लोगों ने शिकायत दी, तो उन्होंने मामले पर संज्ञान लिया और 6 अंधेरी गलियों में हाई-मास्ट लाइट लगवाई.

अब इलाके के लोग विधायक का धन्यवाद कर रहे हैं. साथ ही उम्मीद जता रहे हैं कि इलाके की और भी अंधेरी गलियों में लाइट लगवाई जाएंगी. हालांकि इस मौके पर स्थानीय विधायक अजेश यादव खुद मौजूद नहीं थे. इलाके के आरडब्ल्यूए और आप कार्यकर्ताओं ने हाई-मास्ट लाइट का उद्घाटन किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details