नई दिल्ली: दिल्ली में विधानसभा चुनाव की सरगर्मियां तेज हो गई हैं. नेता और राजनीतिक पार्टियां चुनावी तैयारियों में जुटी हैं. वहीं मतदाता भी अभी से लेखा-जोखा करने लगे हैं कि आखिर उनके विधानसभा क्षेत्र में मौजूदा विधायक के कार्यकाल में कैसा कामकाज हुआ? ताकि उन्हें वोट दें या हम फिर नया विकल्प तलाशें.
ईटीवी भारत ने जब विधानसभा क्षेत्र के मोहल्ले में जाकर लोगों की चर्चाओं में हिस्सा लिया और उनके मन की बातें जानी. दिल्ली विधानसभा का बवाना क्षेत्र दिल्ली देहात का इलाका है. अधिकांश क्षेत्र ग्रामीण इलाके हैं, ऐसे में विधानसभा चुनाव के दौरान जो वोटिंग होती है वह भी आपस में चर्चाएं कर और रायशुमारी कर ही लोग लेते हैं.
विधायक से नाराज दिखें स्थानीय
बवाना विधानसभा के मुख्य अंबेडकर चौपाल पर जब ईटीवी भारत मोहल्ला की टीम ने वहां लोगों से बातचीत की तो अधिकांश लोग वर्तमान विधायक रामचंद्र से खासे नाराज दिखाई दिए. उनका कहना था कि आम आदमी पार्टी राजनीति में नई विकल्प के तौर पर सामने आई थी. इसीलिए लोगों ने प्रयोग कर वोट दिया.