दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

ETV मोहल्ला: बवाना विधानसभा में विधायक के काम से नाराज दिखे लोग - आप विधायक रामचंद्र

बवाना विधानसभा के मुख्य अंबेडकर चौपाल पर जब ईटीवी भारत मोहल्ला की टीम ने वहां लोगों से बातचीत की तो अधिकांश लोग वर्तमान विधायक रामचंद्र से खासे नाराज दिखाई दिए.

बवाना विधानसभा में लोगों से बातचीत

By

Published : Nov 12, 2019, 10:20 AM IST

नई दिल्ली: दिल्ली में विधानसभा चुनाव की सरगर्मियां तेज हो गई हैं. नेता और राजनीतिक पार्टियां चुनावी तैयारियों में जुटी हैं. वहीं मतदाता भी अभी से लेखा-जोखा करने लगे हैं कि आखिर उनके विधानसभा क्षेत्र में मौजूदा विधायक के कार्यकाल में कैसा कामकाज हुआ? ताकि उन्हें वोट दें या हम फिर नया विकल्प तलाशें.

बवाना विधानसभा में लोगों से बातचीत

ईटीवी भारत ने जब विधानसभा क्षेत्र के मोहल्ले में जाकर लोगों की चर्चाओं में हिस्सा लिया और उनके मन की बातें जानी. दिल्ली विधानसभा का बवाना क्षेत्र दिल्ली देहात का इलाका है. अधिकांश क्षेत्र ग्रामीण इलाके हैं, ऐसे में विधानसभा चुनाव के दौरान जो वोटिंग होती है वह भी आपस में चर्चाएं कर और रायशुमारी कर ही लोग लेते हैं.

विधायक से नाराज दिखें स्थानीय
बवाना विधानसभा के मुख्य अंबेडकर चौपाल पर जब ईटीवी भारत मोहल्ला की टीम ने वहां लोगों से बातचीत की तो अधिकांश लोग वर्तमान विधायक रामचंद्र से खासे नाराज दिखाई दिए. उनका कहना था कि आम आदमी पार्टी राजनीति में नई विकल्प के तौर पर सामने आई थी. इसीलिए लोगों ने प्रयोग कर वोट दिया.

साल 2013 और 15 में उसके बाद हुए उपचुनाव में भी आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी को ही वोट दिया. लेकिन विधायक उम्मीदों पर खरे नहीं उतरे. शिक्षा, स्वास्थ्य, परिवहन सेवा, किसी में सुधार नहीं हुआ.

बवाना विधानसभा से लगातार तीन बार कांग्रेसी विधायक सुरेंद्र कुमार ने जिस तरह चाहे पानी की आपूर्ति हो या गलियों का निर्माण या रोड बनाने के बनाने का, उनके कार्यकाल में जो हुआ आज वही सुविधाएं लोगों के काम आ रही है.

इसलिए अधिकांश लोगों का कहना है कि चुनाव में उन्हें काफी सोच विचार कर इस बार निर्णय लेना पड़ेगा. लोकतंत्र के पर्व में हिस्सा लेंगे मगर प्रयोग नहीं करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details