दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

पीरागढ़ी अग्निकांड: दोबारा भड़की आग पर पाया गया काबू

गुरुवार सुबह पीरागढ़ी के ओकाया बैटरी फैक्ट्री में भीषण आग लग गई थी. काफी मशक्कत करने के बाद इस आग पर काबू गया. वहीं इस घटना में एक फायर कर्मी शहीद भी हो गया.

Fire erupted again after the martyr's martyrdom in Peeragadhi fire incident
पीरागढ़ी अग्निकांड में एक जवान शहीद

By

Published : Jan 3, 2020, 8:14 AM IST

Updated : Jan 3, 2020, 11:42 AM IST

नई दिल्ली: गुरुवार को पीरागढ़ी के ओकाया बैटरी फैक्ट्री में आग लग गई थी. जिसके बाद काफी मशक्कत करने के बाद दिल्ली फायर सर्विस ने आग पर काबू पाया. इस रेस्क्यू ऑपरेशन में एक फायर कर्मी शहीद हो गए.

पीरागढ़ी अग्निकांड में एक जवान शहीद

वहीं यह आग देर रात एक बार फिर भड़क उठी और बिल्डिंग का अगला हिस्सा धूं-धूं कर जलने लगा. जिसके बाद फायर कर्मियों ने दोबारा आग को बुझाने का काम शुरू किया. कई घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद इस आग पर काबू पा लिया गया.

कैसे लगी आग?
गुरुवार सुबह इस फैक्ट्री में भीषण आग लग गई थी. जिसे बुझाने के लिए मौके पर लगभग 2 दर्जन से अधिक फायर टेंडर पहुंचे. आग लगने के बाद एक तेज धमाके के साथ इस फैक्ट्री का पिछला हिस्सा ढह गया था. जिसमें दबकर कई लोग घायल हो गए, वहीं लोगों को बचाते-बचाते एक बहादुर फायर कर्मी शहीद हो गए.

देर शाम तक इस फैक्ट्री की आग पर पूरी तरह काबू भी पा लिया गया था और फायर कर्मी वापस लौटने की तैयारी में थे. तभी इस फैक्ट्री के अगले हिस्से की बिल्डिंग में अचानक दोबारा तेज धमाके के साथ बिल्डिंग में आग लग गई.

आग देख हैरान हुए सभी
इस फैक्ट्री में आग देखकर सभी हैरान थे कि आग बुझने के बाद फिर अचानक दोबारा कैसे आग लग गई. जिसके बाद तुरंत फायर कर्मियों ने बिना समय गवाए इस आग को बुझाने का काम शुरू कर दिया. वही आग को बुझाते वक्त भी कई बार बिल्डिंग के अंदर ब्लास्ट हुआ.

Last Updated : Jan 3, 2020, 11:42 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details