नई दिल्ली : राजधानी दिल्ली में एक बार फिर आग ने अपना तांडव दिखाया है. बाहरी दिल्ली के राजपार्क थाना इलाके के सुल्तानपुरी में एक जूते की फैक्ट्री में आग लग गई. फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है. आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है.
गर्मी का मौसम आते ही दिल्ली में आग लगने की खबरे भी सामने आने लगी हैं. बाहरी दिल्ली के राजपार्क थाना अंतर्गत सुल्तानपुरी इलाके में रविवार दोपहर के वक्त एक फैक्ट्री में आग लगने की खबर से हड़कंप मच गया. जिस फैक्ट्री में आग लगी उसमें जूते के अपर बनाने का काम किया जाता है. जानकारी के अनुसार, दोपहर करीब 12:19 पर दमकल विभाग को जूते की फैक्ट्री में आग लगने की सूचना मिली. सूचना पाते ही दमकल की एक के बाद एक 4 गाडियां मौके पर पहुंची और राहत बचाव कार्य में जुट गईं.