दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली में 20 हजार किलो नकली जीरा बरामद! 5 गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस ने नकली जीरा बनाकर बेचने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है. ये लोग नकली जीरा बनाकर देश के दूसरे राज्यों में बेचा करते थे. मामले में पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

नकली जीरा बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़

By

Published : Nov 19, 2019, 9:41 PM IST

Updated : Nov 20, 2019, 1:24 AM IST

नई दिल्ली: बवाना थाना पुलिस नकली जीरा बनाने वाली एक ऐसी फैक्ट्री का भांडाफोड़ किया है, जो धड़ल्ले से नकली जीरा बना कर बाजार में बेच रहा था. पकड़े गए आरोपियों के पास से पुलिस ने करीब 8 हजार किलो रॉ-मटेरियल और करीब 20 हजार किलो तैयार नकली जीरा बरामद किया है.

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी

मामले में पुलिस ने रेड कर नकली जीरा फेक्ट्री मालिक समेत 5 लोगों को गिरफ्तार किया है.

ये है पूरा मामला
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार ये लोग एक खास किस्म की घास, स्टोन पाउडर, और खास सीरे का इस्तेमाल नकली जीरा बनाने में करते थे. इस नकली जीरे को बनाने के लिए ज्यादातर रॉ मेटीरियल राजस्थान से लाया जाता था. उससे नकली माल तैयार कर उत्तर प्रदेश और राजस्थान समेत कई अन्य राज्यों में बेचा जाता था.

पुलिस ने एक गुप्त सूचना के आधर पर फूड एंड सेफ्टी विभाग के अधिकारियों के साथ मिलकर इस नकली फेक्ट्री पर रेड की. ये नकली फेक्ट्री दिल्ली के बवाना थाना के अंर्तगत पूठ खुर्द इलाके में इसी साल अगस्त महीने से चलाई जा रही थी. आरोपियों ने ये जगह किराए पर ली हुई थी.

20 रुपए किलो बेचते थे जीरा

DCP ने जानकारी देते हुए बताया कि मामले में पुलिस ने फेक्ट्री मालिक समेत 5 लोगो को गिरफ्तार किया है. जो इस काले कारोबार में शामिल थे. पकड़े गए सभी आरोपी उत्तरप्रदेश के शरजहांपुर जिले के रहने वाले हैं. ये आरोपी महज ₹ 20/- प्रति किलो की हिसाब से इस नकली जीरे को बाजार के बेचते थे. जबकि बाजार में असली जीरे का भाव करीब 400/- रुपये प्रति किलो है.

Last Updated : Nov 20, 2019, 1:24 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details