नई दिल्ली: बवाना थाना पुलिस नकली जीरा बनाने वाली एक ऐसी फैक्ट्री का भांडाफोड़ किया है, जो धड़ल्ले से नकली जीरा बना कर बाजार में बेच रहा था. पकड़े गए आरोपियों के पास से पुलिस ने करीब 8 हजार किलो रॉ-मटेरियल और करीब 20 हजार किलो तैयार नकली जीरा बरामद किया है.
मामले में पुलिस ने रेड कर नकली जीरा फेक्ट्री मालिक समेत 5 लोगों को गिरफ्तार किया है.
ये है पूरा मामला
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार ये लोग एक खास किस्म की घास, स्टोन पाउडर, और खास सीरे का इस्तेमाल नकली जीरा बनाने में करते थे. इस नकली जीरे को बनाने के लिए ज्यादातर रॉ मेटीरियल राजस्थान से लाया जाता था. उससे नकली माल तैयार कर उत्तर प्रदेश और राजस्थान समेत कई अन्य राज्यों में बेचा जाता था.