नई दिल्ली: द्वारका जिला के हर इलाके में सुरक्षा के इंतजाम चाक-चौबंद किए जा रहे हैं. जिससे 15 अगस्त के मौके पर किसी तरह की अप्रिय घटना ना हो. इसी क्रम में छावला थाना की पुलिस टीम शाम के वक्त पिकेट चेकिंग करती हुई दिखाई दी.
द्वारका में शाम होते ही पिकेट पर तैनात पुलिस पुलिस के साथ अर्धसैनिक बल के जवान भी तैनात
एडिशनल डीसीपी द्वारका आरपी मीणा ने बताया कि छावला एसएचओ की देख-रेख में पुलिस स्टाफ बैरिकेड पर तैनात है. इसके साथ ही यहां सुरक्षा की दृष्टि से अर्धसैनिक बल के जवानों को भी तैनात किया गया है जिससे यहां किसी तरह की चूक ना हो पाए.
हर एक गाड़ी को रोक कर ली जाती है तलाशी
इस दौरान पुलिस को जिन वाहनों पर शक होता है उनकी रोककर बारीकी से तलाशी ली जाती है. ताकि कोई बदमाश शराब तस्करी, ड्रग तस्करी या हथियार तस्करी जैसी गतिविधियों को अंजाम देने में कामयाब ना हो पाए. साथ ही इलाके में सुरक्षा व्यवस्था को कायम रखा जा सके.
24 घंटे अलग-अलग शिफ्ट में तैनात रहती है पुलिस
बता दें कि 15 अगस्त में अब कुछ ही दिन शेष रह गए हैं. इसलिए पुलिस टीम 24 घंटे अलग-अलग शिफ्ट में सड़कों पर तैनात रहती है और आतंकवाद विरोधी पॉइंट ऑफ व्यू से भी हर संदिग्ध व्यक्ति पर नजर रखती है.