दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

कोरोना वायरस: लॉकडाउन को पूरे हुए 10 दिन, एक्शन में दिल्ली पुलिस - coronavirus in india

लॉकडाउन को आज 10 दिन पूरे हो चुके हैं. वहीं दिल्ली पुलिस अभी भी चुस्त-दुरुस्त नजर आ रही है. लॉकडाउन को लेकर पुलिस दिल्ली-हरियाणा बॉर्डर पर लगातार बैरिकेड लगा कर चेकिंग कर रही है.

Due coronavirus 10 days of lockdown completed, delhi police alert
दिल्ली पुलिस लॉकडाउन

By

Published : Apr 3, 2020, 1:50 PM IST

नई दिल्लीः देशभर में कोरोना वायरस को लेकर लगे लॉकडाउन को आज 10 दिन पूरे हो चुके हैं. इसे लेकर दिल्ली पुलिस अभी भी अलर्ट दिखाई दे रही है. लॉकडाउन का पालन करवाने के लिए पुलिस द्वारा दिल्ली-हरियाणा बॉर्डर पर लगातार बैरिकेड लगा कर चेकिंग की जा रही है, जिससे लोग बिना वजह बॉर्डर क्रॉस न कर सके. इसी कड़ी में टिकरी बॉर्डर पर भी दिल्ली पुलिस डटी हुई है. इस दौरान गाड़ियों की लंबी लाइनें भी लग जाती है.

लॉकडाउन के 10 दिन भी दिल्ली पुलिस चुस्त

पुलिस टीम हर गाड़ी को रोक कर पूछताछ कर रही है, ताकि जो लोग इमरजेंसी सेवाओं में लगे हुए हैं सिर्फ वहीं बॉर्डर क्रॉस कर सके. इसके लिए पुलिस वाहन चालकों के जरूरी कागजात देखती है. बैरिकेडिंग पर पुलिसकर्मियों के साथ-साथ अर्धसैनिक बलों के जवान और ट्रैफिक पुलिसकर्मी भी तैनात रहते हैं.

बेवजह निकलने वालों पर सख्ती

लॉकडाउन के दौरान जो बेवजह बाहर निकलते हैं, उसका चालान काटा जाता है. इसके अलावा जरूरत पड़ने पर वाहन चालकों पर एफआईआर भी दर्ज की जा रही है. 21 दिनों तक चलने वाले इस लॉकडाउन में पुलिस चेकिंग लगातार जारी रहेगी. पुलिस की सख्ती का उद्देश्य है कि लोग 21 दिनों तक लॉकडाउन को गंभीरता से लें और अपने घरो में रहकर सभी को सुरक्षित रखें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details