नई दिल्लीः देशभर में कोरोना वायरस को लेकर लगे लॉकडाउन को आज 10 दिन पूरे हो चुके हैं. इसे लेकर दिल्ली पुलिस अभी भी अलर्ट दिखाई दे रही है. लॉकडाउन का पालन करवाने के लिए पुलिस द्वारा दिल्ली-हरियाणा बॉर्डर पर लगातार बैरिकेड लगा कर चेकिंग की जा रही है, जिससे लोग बिना वजह बॉर्डर क्रॉस न कर सके. इसी कड़ी में टिकरी बॉर्डर पर भी दिल्ली पुलिस डटी हुई है. इस दौरान गाड़ियों की लंबी लाइनें भी लग जाती है.
पुलिस टीम हर गाड़ी को रोक कर पूछताछ कर रही है, ताकि जो लोग इमरजेंसी सेवाओं में लगे हुए हैं सिर्फ वहीं बॉर्डर क्रॉस कर सके. इसके लिए पुलिस वाहन चालकों के जरूरी कागजात देखती है. बैरिकेडिंग पर पुलिसकर्मियों के साथ-साथ अर्धसैनिक बलों के जवान और ट्रैफिक पुलिसकर्मी भी तैनात रहते हैं.