दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Delhi Road Incident: नशे में धुत कार चालक ने बाइक सवार को मारी टक्कर, गिरफ्तार - नशे में धुत कार चालक ने बाइक सवार को मारी टक्कर

राजधानी दिल्ली के उत्तरी जिले में नशे में धुत कार चालक ने बाइक सवार को टक्कर मार दी. पुलिस ने मामले में कार समेत कार चालक को गिरफ्तार कर लिया है.

नशे में धुत कार चालक ने बाइक सवार को मारी टक्कर
नशे में धुत कार चालक ने बाइक सवार को मारी टक्कर

By

Published : Apr 25, 2023, 4:04 PM IST

नशे में धुत कार चालक ने बाइक सवार को मारी टक्कर

नई दिल्ली: उत्तरी दिल्ली के वजीराबाद थाना इलाके में बीती रात कार सवार और स्थानीय लोगों के बीच रोडरेज की घटना को लेकर जमकर मारपीट हुई. दरअसल, कार सवार चालक ने बाइक सवार को जोरदार टक्कर मारी दी. बताया जा रहा है कि कार चालक नशे में धुत था. नशे की हालत में कार चालक ने बाइक सवार से गाली-गलौज और मारपीट की. लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी गई. पुलिस ने मौके पर पहुंच कार को जब्त कर लिया है. साथ ही कार चालक को भी गिरफ्तार कर लिया.

उत्तरी जिले के डीसीपी सागर सिंह कलसी ने बताया कि वजीराबाद गली नंबर 9 में बीती रात कार चालक द्वारा बाइक सवार को जोरदार टक्कर मारने की सूचना पुलिस को मिली. दोनों पक्षों के बीच मारपीट हुई. कार सवार नशे में धुत था. हादसे के बाद दोनों में झगड़ा देख स्थानीय लोगों ने भी बीच-बचाव की कोशिश की. उन्होंने बताया कि कार का टक्कर मारते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, जिसके आधार पर पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को हिरासत में लिया है.

ये भी पढ़ें:Ghaziabad Crime: सड़क पर सरेआम एक युवक को ITS कॉलेज के छात्रों ने पीटा, 4 आरोपी गिरफ्तार

स्थानीय लोगों ने आरोपी कार चालक को मौके से पकड़ लिया. घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को मौके से ही हिरासत में ले लिया. दिल्ली के कई इलाकों में पहले भी इस तरह की कई घटनाएं सामने आई है. जिसमें दोनों पक्षों में मारपीट में जानलेवा हमला किया गया है. दिल्ली पुलिस लोगों को जागरूक करने के लिए आए दिन अभियान चलाती है. बावजूद उसके लोग सड़कों पर नशे में धुत होकर गाड़ी चलाते हैं और बड़ी हादसों को अंजाम देते हैं.

ये भी पढ़ें:Delhi Sucide Case: करोलबाग के होटल में युवक ने की आत्महत्या, 4 महीने पहले हुई थी शादी

ABOUT THE AUTHOR

...view details