नई दिल्लीः दिल्ली-पानीपत हाईवे स्थित सिंघु बॉर्डर पर आज सुबह हरियाणा सरकार द्वारा प्रतिबंध हटा लिया गया था, जिसके बाद गाड़ियों का आवागमन जारी है. दिल्ली सरकार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर एक सप्ताह के लिए बॉर्डर सील करने के फिर से आदेश दे दिए हैं.
सरकार के आदेश के बाद दिल्ली का सिंघु बॉर्डर हो सकता है सील - दिल्ली सरकार
कोरोना को लेकर दिल्ली सरकार ने एक सप्ताह के लिए बॉर्डर सील करने के फिर से आदेश दे दिए हैं. इसी बीच दिल्ली-हरियाणा बॉर्डर को भी जल्द सील किया जा सकता है.
दिल्ली सरकार ने जो आदेश अधिकारियों को दिए हैं, वह ग्राउंड लेवल पर नहीं पहुंचे हैं. दिल्ली-हरियाणा बॉर्डर पर तैनात कर्मचारियों को अभी दिल्ली सरकार का आदेश मिला है. जिसकी वजह से अभीतक यहां पर बॉर्डर सील नहीं किया गया है. वहीं अचानक से बॉर्डर सील होगा तो लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है.
फिलहाल बॉर्डर खुलने के बाद लोगों का आवागमन शुरू हो गया है. दिल्ली के पड़ोसी राज्य हरियाणा में लोग लगातार आ जा रहे हैं. क्योंकि यह बॉर्डर दिल्ली को हरियाणा, पंजाब, हिमाचल प्रदेश और जम्मू कश्मीर को जोड़ता है. फिलहाल बॉर्डर को अभी तक बंद नहीं किया गया है.