नई दिल्ली: कोरोना संक्रमण को लेकर किए गए लॉकडाउन के बीच एक तरफ जहां देश भर की पुलिस लोगों की तरह तरह से मदद कर रही है. वहीं देश की राजधानी दिल्ली की मंगोलपुरी थाना पुलिस के 2 जवानों ने आउटर रिंग रोड स्थित फ्लाईओवर से कूदकर आत्महत्या करने की कोशिश करने वाले एक युवक की जान बचाई है और यह दोनों ही पुलिसकर्मी उसके लिए देवदूत साबित हुए हैं. युवक को दोनों पुलिसकर्मियों ने सकुशल बचा लिया है.
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार वीरवार की रात को मंगोलपुरी थाना इलाके के आउटर रिंग रोड स्थित वेस्ट एनक्लेव चौक पर बने एलिवेटेड फ्लाईओवर पर गश्त कर रहे मंगोलपुरी थाने के दो कॉन्स्टेबल जयप्रकाश और धीरज को एक व्यक्ति के चिल्लाने और रोने की आवाज सुनाई दी, जिसके बाद दोनों ने जब आसपास देखा तो फ्लाईओवर की दीवार से नीचे की तरफ एक व्यक्ति लटका हुआ था. जिसे दोनों पुलिसकर्मियों ने मुस्तैदी दिखाते हुए बहादुरी के साथ काफी मशक्कत के बाद उसे ऊपर खींच कर आखिरकार उसकी जान बचा ली और इसी बीच नीचे खड़े लोगों ने यह सारी घटना अपने कैमरे में भी कैद कर ली और इसका वीडियो बना लिया.