नई दिल्ली: पिछले 13 दिनों से दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर के बाहर बैठे दिल्ली नगर निगम के महापौरौं और पार्षदों को दिल्ली पुलिस ने वहां से कहीं और अपना धरना-प्रदर्शन करने के लिए नोटिस दिया है. दिल्ली पुलिस के एसीपी ने सुप्रीम कोर्ट DDMA ऐक्ट और धारा 144 का हवाला देते हुए तीनों महापौर और उनके साथी पार्षदों को जगह खाली करने का नोटिस दे दिया है. साथ ही कहा गया है कि वह अपना धरना-प्रदर्शन यहां की जगह कहीं और कर सकते हैं.
लड़ाई को हम कमजोर नहीं होने देंगे
महापौर जयप्रकाश ने कहा कि दिल्ली पुलिस द्वारा हमें नोटिस दिया गया. हम संविधान को मानने वाले लोग हैं. उत्तरी दिल्ली नगर निगम के महापौर ने कहा कि दिल्ली पुलिस के आग्रह पर हम यहां से जाने के लिए तैयार हैं. लेकिन अभी हमारी लड़ाई समाप्त नहीं हुई, अभी तो शुरू हुई है. दिल्ली सरकार ने सदन में भी यह माना है कि उन्हें नगर निगम का 13000 करोड़ रुपए देना है. महापौर ने कहा कि दिल्ली सरकार ने जो निगम के साथ भेदभाव किया है उसको जन-जन तक लेकर जाएंगे और इस लड़ाई को हम कमजोर नहीं होने देंगे.
निगम ने आगे बढ़कर किया काम