नई दिल्ली: राजधानी के लाहोरी गेट थाना पुलिस ने 2-3 अक्टूबर की रात पीड़ित नीरज की शिकायत के आधार पर तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है. तीनो बदमाश शिकायतकर्ता का मोबाइल फ़ोन लूटकर भाग रहे थे. जिन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
मोबाइल फोन लूट कर भाग रहे थे बदमाश, पुलिस ने किया गिरफ्तार मोबाइल फोन लूट कर भाग रहे थे बदमाश
बता दें कि सुल्तानपुरी इलाके का रहने वाला नीरज अपनी बहन को पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन छोड़ने के लिए आया हुआ था. वह घर जाने के लिए बस स्टैंड पर बस का इंतजार कर रहा था. सुबह करीब 3 बजे तीन लोगों ने उसे घेर लिया और एक ने उसकी गर्दन पर पीछे से वार किया. जिसके बाद नीरज वहीं पर गिर गया और तीन बदमाश उसका मोबाइल फोन लेकर भाग गए. नीरज ने जोर से शोर मचाना शुरू कर दिया.
पुलिस ने किया पीछा
शोर सुनकर चर्च मिशन रोड पर डयूटी कर रहे दो पुलिसकर्मी एएसआई सुनील और कॉन्स्टेबल रंगलाल वहां पहुंचे. जिसके बाद दोनों ने बदमाशों पीछा कर दो को दबोच लिया और तलाशी ली तो आपके पास से लूटा गया मोबाइल फोन भी बरामद हुआ. दो आरोपियों की पहचान सावेज और रोहित के रूप में हुई जबकि तीसरा भागने में कामयाब हो गया. पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार का मामला दर्ज कर लिया है और उनकी निशानदेही पर तीसरे साथी मोहम्मद नसीर को भी पुलिस टीम ने घटनास्थल के पास से गिरफ्तार कर लिया.
पुलिस ने किया गिरफ्तार
गिरफ्तार किए गए बदमाशों पर पहले भी अपराधिक मामले दर्ज है. शावेज के ऊपर डकैती के दो मामले पहले भी लाहोरी गेट थाने में दर्ज है, जबकि मोहम्मद नसीर पर स्नेचिंग का मामला बाड़ा हिंदू राव थाने में दर्ज है. फिलहाल पुलिस ने तीनो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.