नई दिल्ली:अगर आपको कोई अंतरराष्ट्रीय एयरलाइन टिकट रियायती कीमतों पर देने का दावा करे, तो सावधान हो जाएं. दरअसल रोहिणी जिले की साइबर थाना पुलिस ने एक ऐसे जालसाज को गिरफ्तार किया है जो भोले भाले लोगों को अंतरराष्ट्रीय एयरलाइन्स की टिकट रियायती कीमतों में दिलाने के नाम पर उन्हें ठगी का शिकार बनाया करता था.
जिले के डीसीपी प्रणव तायल से मिली जानकारी के अनुसार साइबर थाना में एक शिकायतकार्य ने शिकायत दर्ज कराई, जिसमें उसने आरोप लगाया की किसी ने उसे अंतरराष्ट्रीय एयरलाइन टिकट रियायती कीमतों पर दिलाने का आश्वासन दिया. टिकट की कीमत वेबसाइट पर 12 लाख है जबकि आरोपी शिकायतकर्ता को सिर्फ 9 लाख रुपये में देने की बात कर रहा था. शिकायतकर्ता ने उसे पेमेंट भी किया लेकिन उसे टिकट के नाम पर धोखा मिला.
ये भी पढ़ें: ऑनलाइन चलाए जा रहे ठग बनाने के शिक्षण संस्थान, कमीशन के आधार पर मिलता है प्लेसमेंट
मामले की गंभीरता को देखते हुए रोहिणी जिले की साइबर थाने के एसीपी ईश्वर सिंह के सुपरविजन में एसएचओ अजय दलाल की देखरेख में एक टीम का गठन किया और जांच शुरू की गई. जांच के दौरान टीम ने पाया कि आरोपी जम्मू कश्मीर के क्षेत्र में लगातार आवाजाही है. इसके अलावा जिन खातों में पैसे जमा किए गए थे वह भी कई राज्यों में फैले हुए थे. इस बीच टीम को गुप्त सूचना और टेक्निकल सर्विलेंस के आधार पर पता चला कि आरोपी दिल्ली के जनकपुरी इलाके में आने वाला है. इसी के तहत जनकपुरी में जाल बिछाया गया और आरोपी को जनकपुरी इलाके से पकड़ लिया गया.