नई दिल्ली:पीसीआर में तैनात जवानों ने महज12 घंटे के भीतर दो बेहतरीन काम किये. मेट्रो विहार में जहां पीसीआर की टीम ने लुटेरों को घेरकर लूटी गई कार बरामद कर ली तो वहीं कश्मीरी गेट में एटीएम के अंदर कार्ड बदलकर ठगी करने वाले दो बदमाशों को पीछा कर उन्होंने धर दबोचा. उन्हें लोकल पुलिस के हवाले कर दिया गया.
पीसीआर अधिकारियों के अनुसार 12 मई की रात होलंबी कलां मेट्रो विहार में एएसआई पवन कुमार और सिपाही रोशन पीसीआर में तैनात थे. रात 11:24 बजे उन्हें मैसेज मिला कि बरवाला लाल बत्ती के पास बदमाशों ने एक आई20 कार लूट ली है.
उन्हें लूटी गई गाड़ी को देखने का निर्देश दिए गया. उन्हें बताया गया कि यह गाड़ी मेट्रो विहार की तरफ ही आ रही है. इस जानकारी पर जैसे ही यह गाड़ी उधर की तरफ आई उन्होंने झंडा चौक के पास गाड़ी को रोकने का प्रयास किया, लेकिन कार सवार बदमाश तेज रफ्तार से दूसरी तरफ कार लेकर चले गए.
घेरकर पीसीआर टीम ने रोकी कार
पीसीआर की टीम भी उनका पीछा करने लगी. उन्होंने गाड़ी के बारे में कंट्रोल रूम को जानकारी दी और दूसरी पीसीआर को मदद के लिए बुलाया. जिसने आगे आकर गाड़ी को घेर लिया. खुद को फंसता महसूस कर लुटेरे गाड़ी को मौके पर छोड़कर ही फरार हो गए. पीसीआर की टीम ने लूटी गई गाड़ी शाहबाद डेरी पुलिस के हवाले कर दी है.
पकड़े गए एटीएम के ठग
दूसरे मामले में सोमवार को कश्मीरी गेट स्थित चुनाव आयोग के दफ्तर के पास एसआई कृष्ण लाल और एएसआई कपिल पीसीआर में तैनात थे. सुबह लगभग 11:30 बजे उन्होंने एक आदमी को दो लड़कों के पीछे चोर-चोर का शोर मचाकर भागते हुए देखा.
शोर सुनकर एसआई कृष्ण लाल और एएसआई कपिल ने पीछा कर दो युवकों को पकड़ लिया. उनकी पहचान अलाउद्दीन और आदिल के रूप में की गई. पीछे भाग कर आ रहा शख्स बसंत सिंह वहां पर पहुंचा.
उसने बताया कि वह सेना में कार्यरत है. वह कश्मीरी गेट स्थित एटीएम से रुपये निकाल रहा था. उसी दौरान वह दोनों युवक एटीएम में घुसे और उसका एटीएम कार्ड बदल लिया. उसे जब शक हुआ तो वह दोनों भाग निकले. आरोपियों के पास से सात एटीएम कार्ड बरामद हुए.