दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली इलेक्शन 2020: रोहिणी विधानसभा में ईटीवी भारत ने जानी जनता की राय

ईटीवी भारत ने रोहिणी की जनता से बात की तो लोगों का कहना है कि रोहिणी में बीजेपी के विजेंद्र गुप्ताको हराना है. निर्दलीय उम्मीदवार राजेश गर्ग को लाना है.

Rohini assembly
रोहिणी विधानसभा में कांटे का मुकाबला

By

Published : Jan 22, 2020, 2:31 PM IST

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में होने वाले विधानसभा चुनाव की नामांकन प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. जिसके बाद प्रत्याशी अपने-अपने इलाके में चुनाव प्रचार के लिए सक्रिय हो गए. रोहिणी विधानसभा की बुजुर्ग जनता की मांग है भाजपा के विजेंद्र गुप्ता को हराना है और निर्दलीय प्रत्याशी राजेश गर्ग को लाना है.

रोहिणी विधानसभा में कांटे का मुकाबला

ईटीवी भारत ने रोहिणी की जनता से बात की तो लोगों का कहना है कि रोहिणी में भाजपा के विजेंद्र गुप्ता को हराना है और निर्दलीय उम्मीदवार राजेश गर्ग को लाना है. रोहिणी की जनता अपने मौजूदा विधायक को हराने के लिए राजेश गर्ग के समर्थन में उतर गई है.

चंदा मांग कर लड़ रहे है चुनाव
लोगों का कहना है कि राजेश गर्ग विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए लोगों से चंदा मांग रहे है. जिससे चुनावी खर्च पूरा होगा. जिसके लिए लोग दिल खोलकर चंदा दे भी रहे हैं. इलाके के लोगों ने अपने मौजूदा विधायक विजेंद्र गुप्ता पर आरोप लगाते हुए कहा है कि वह बीते पांच सालों में विधायक इलाके में दिखाई नही दिए. न ही बुजुर्ग लोगों के लिए कोई बड़ा काम किया. इसीलिए इलाके के बुजुर्ग पूर्व आप विधायक के समर्थन में आ गए है.

बुजुर्गों के लिए चला रहे है रोटी बैंक
राजेश गर्ग इलाके में पिछले कई सालों से बुजुर्गों के लिए वरिष्ठ नागरिक मंच ओर रोटी बैंक चला रहे है. जिसका फायदा इस विधानसभा चुनाव में इन्हें मिल सकता है. हालांकि सभी अपनी अपनी जीत का दावा कर रहे है लेकिन यह तो आने वाली 11 फरवरी को ही साफ हो पायेगा की किसके खाते में जीत ओर किसके खाते में हार आएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details