दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Dead Body found in Narela: नरेला इलाके में अज्ञात शव मिलने से सनसनी, मृतक की पहचान में जुटी पुलिस - banava road of narela

दिल्ली के नरेला इलाके के एक गड्ढ़े में शुक्रवार देर शाम एक युवक का शव पाया गया है. युवक की उम्र करीब 20 से 25 साल के करीब बताई जा रही है. नरेला इलाके के बनावा रोड के भारत माता स्कूल के पास शव मिलने के बाद इलाके में दहशत फैली हुई है. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jul 22, 2023, 11:39 AM IST

अज्ञात शव मिलने के बाद जांच में जुटी पुलिस

नई दिल्ली:दिल्ली के नरेला इलाके में एक शख्स का शव मिलने से सनसनी फैल गई है. शुक्रवार की देर शाम अज्ञात शव मिलने के बाद स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस मौके पर पहुंचकर शव की शिनाख्त करने की कोशिश कर रही है, लेकिन मृतक के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पा रही है. फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और जांच में जुटी है. नरेला इलाके के बनावा रोड के भारत माता स्कूल के पास शव पाया गया है.

अज्ञात शव मिलने से इलाके में सनसनी: इलाके के भारत माता स्कूल के सामने के खाली गड्ढे में अज्ञात व्यक्ति का शव स्थानीय लोगों ने देखा. आसपास के लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने शव की पहचान के लिए आसपास के थानों से संपर्क किया, लेकिन अभी तक कोई भी जानकारी नहीं मिल पाई है. मृतक की पहचान नहीं हो सकी है. कई घंटों तक कोई जानकारी नहीं मिलने के बाद पुलिस शव ने को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. शव के मिलने के बाद इस बात की जानकारी पूरे इलाके में आग की तरह फैली और मेन रोड लोगों का जमावड़ा लग गया.

ये भी पढ़ें:Delhi Crime: हत्या के मामले में पैरोल पर फरार आरोपी गिरफ्तार

मृतक की पहचान करने में जुटी पुलिस: मामले को लेकर पुलिस ने कहा कि फिलहाल अभी तक मृतक की पहचान नहीं हो सकी है. पुलिस की टीम स्कूल और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है. इसके अलावा नजदीकी थानों में भी गुमशुदगी की रिपोर्ट सर्च की जा रही है, जिससे जल्द ही मृतक की पहचान हो सकेगी.

ये भी पढ़ें:ग्रेटर कैलाश पुलिस ने दो महिला स्नैचर्स को किया गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details