नई दिल्ली:दिल्ली के नरेला इलाके में एक शख्स का शव मिलने से सनसनी फैल गई है. शुक्रवार की देर शाम अज्ञात शव मिलने के बाद स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस मौके पर पहुंचकर शव की शिनाख्त करने की कोशिश कर रही है, लेकिन मृतक के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पा रही है. फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और जांच में जुटी है. नरेला इलाके के बनावा रोड के भारत माता स्कूल के पास शव पाया गया है.
अज्ञात शव मिलने से इलाके में सनसनी: इलाके के भारत माता स्कूल के सामने के खाली गड्ढे में अज्ञात व्यक्ति का शव स्थानीय लोगों ने देखा. आसपास के लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने शव की पहचान के लिए आसपास के थानों से संपर्क किया, लेकिन अभी तक कोई भी जानकारी नहीं मिल पाई है. मृतक की पहचान नहीं हो सकी है. कई घंटों तक कोई जानकारी नहीं मिलने के बाद पुलिस शव ने को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. शव के मिलने के बाद इस बात की जानकारी पूरे इलाके में आग की तरह फैली और मेन रोड लोगों का जमावड़ा लग गया.