दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

नरेला: कंस्ट्रक्शन साइट में घुसे चोर, गार्ड ने की हवाई फायरिंग, चोर घायल

नरेला की एक कंपनी में दो चोरों को चोरी करना महंगा पड़ा. आरोपी चोर दो दिनों तक घायल अवस्था में कंपनी के बाहर झाड़ियों में पड़ा रहा.

construction company guard air fire thief have injured
हवाई फायरिंग में चोर घायल

By

Published : Mar 9, 2020, 7:07 PM IST

नई दिल्ली: बाहरी दिल्ली के नरेला इलाके में दो चोरों को चोरी करना भारी पड़ गया. नरेला के बी.जे सिरके कंस्ट्रक्शन साइट दो चोर चोरी करने के इरादे से गए, जिसके बाद गार्ड को अंदेशा होने पर उसने हवाई फायरिंग, पर गोली चोर के पैर में जा लगी.

हवाई फायरिंग में चोर घायल

चोर को गोली लगने के बाद वो दो दिनों तक घायल अवस्था में बाहर झाड़ियों में पड़ा रहा. दो दिन बाद रहागिर ने घायल व्यक्ति को देख पुलिस को जानकारी दी और पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायल चोर को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करा दिया. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस गार्ड से पूछताछ कर रही है.

जाने क्या था मामला

बीते वीरवार की रात 5 मार्च को अमित और आशु नाम के दो चोर बी.जे सिरके कंस्ट्रक्शन साइट में चोरी के लिए घुसे. आशु तो बाहर ही खड़ा रहा जबकि अमित अंदर चला गया. कंस्ट्रक्शन साइट पर पड़े लोहे के सामान को उठाने लगा. आवाज हुई तो तैनात गार्ड ने हवाई फायरिंग कर दी, जिसके बाद किसी चीज से टकराने के बाद गोली चोर के पैर में लग गई. गोली की आवाज सुनकर बाहर खड़ा उसका साथी आशु भागने लगा. किसी तरह घायल चोर अमित दीवार फांदकर बाहर आ गया.

चोरी का अंदेशा होने पर गार्ड ने कंस्ट्रक्शन साइट के कर्मचारियों को सूचित भी किया, लेकिन चोर भाग गया. पुलिस के अनुसार गार्ड को लगा कि उसने हवाई फायरिंग की है, किसी को गोली नहीं लगी इसलिए पुलिस को कॉल भी नहीं किया. जबकि घायल चोर दो दिनो तक बाहर झाड़ियों में पड़ा रहा.

राहगीर ने दी पुलिस को सूचना

दो दिन बाद 8 मार्च को सड़क से गुजर रहे किसी राहगीर ने पुलीस को एक शख्स के घायल होने की सूचना दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायल चोर को नरेला के सत्यवादी हरिश्चन्द्र अस्पताल में भर्ती करा दिया. जहां उसका इलाज चल रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details