नई दिल्ली: दिल्ली में गढ़वाली क़ौमवानी जौनसारी अकादमी (Garhwali Kumaoni Jaunsari Academy) द्वारा शरद महोत्सव की शुरुआत की गई. जिसकी शुरुआत बुराड़ी से हुई और उसके बाद दिल्ली के अलग अलग जगहों पर इस कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. कुल 10 कार्यक्रम किये जायेंगे और महरौली किशनगढ़ में यह छठा कार्यक्रम था. इसका उद्देश्य पहाड़ों की (colorful program of sharad mahotsav) कला, संस्कृति को बढ़ाना और युवाओं को संस्कृति से जोड़ने के साथ-साथ कलाकारों को भी मंच देकर उनको प्रोत्सहित करना है. प्रवास में अपनी संस्कृति से समाज जुड़ा रहे, इसी सोच के साथ अकादमी कार्य कर रही है.
अकादमी के उपाध्यक्ष डॉ कुलदीप भंडारी व सचिव जीतराम भट्ट के अथक प्रयासों से गढ़वाली कुमाउँनी एवं जौनसारी अकादमी दिल्ली द्वारा शरद महोत्सव की शुरुआत की गई है. जो अब से हर साल होते रहेंगे. आम आदमी पार्टी के स्थानीय विधायक नरेश यादव भी वहां पहुचे. इस कार्यक्रम में उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को भी आना था, लेकिन कुछ कारण वश वो नहीं आये. मनीष सिसोदिया इस अकादमी के अध्यक्ष हैं. उत्तराखण्ड प्रकोष्ट आप नेता रोशनी चमोली की अगुवाई में संचालित हुआ.