नई दिल्ली:उत्तरी पश्चिमी जिले के थानों में चाइल्ड फ्रेंडली कॉर्नर का शनिवार को उद्घाटन किया गया. दिल्ली पुलिस के कर्मचारियों और थाने में किसी भी काम के लिए आए लोगों के साथ जो भी छोटे बच्चे होंगे उन्हें मनोरंजन की पूरी सुविधा थाने में मिलेगी. इसके लिए थाना परिसर में चाइल्ड फ्रेंडली कॉर्नर नाम से रूम तैयार किया गया है. इसमें बच्चों के लिए झूले और दूसरे कई तरह के खेलने के इंतजाम होंगे, जिससे बच्चे अपना अच्छा मनोरंजन कर सके.
उतरी पश्चिमी दिल्ली की उत्तरी रेंज के ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर एस.एस. यादव ने नेताजी सुभाष पुलिस थाने पहुंचकर चाइल्ड फ्रेंडली कॉर्नर का उद्घाटन किया. साथ वीडियों कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिले के सभी थानों के चाइल्ड फ्रेंडली कॉर्नर का भी उद्घाटन किया. इस मौके पर ज्वाइंट CP ने DCP उषा रंगनानी और दिल्ली पुलिस के जिले के दूसरे अधिकारियों की सराहना की.
S S यादव ने कहा कि किसी एक थाने में इस तरह की व्यवस्था करना आसान है, लेकिन सभी थानों में एक साथ इस तरह की व्यवस्था करना काफी सराहनीय कदम है. दिल्ली पुलिस कानून व्यवस्था ही नहीं संभालती बल्कि, लोगों की दूसरी तरह की सभी समस्याओं पर भी ध्यान देती है और लोगों का हर तरह से ख्याल रखती है.