नई दिल्ली:दिल्ली के लाहौरी गेट इलाके में एक कारोबारी ने अपने घर में आत्महत्या कर ली. (Businessman commits suicide in delhi) कारोबारी की पहचान 40 वर्षीय आसिफ मुमताज के तौर पर हुई है. घटना की जानकारी मृतक के परिवार ने पुलिस दी, जिसके बाद मौके पर पहुंच पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
उत्तरी जिले के डीसीपी सागर सिंह कलसी ने बताया कि पुलिस को जांच में पता चला मृतक का अपनी पत्नी से कुछ निजी कारणों के चलते विवाद चल रहा था. इस विवाद से तंग आकर उसने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. मृतक लाहौरी गेट इलाके के एक घर की दूसरी मंजिल पर रहता था, जहां उसने पंखे से लटककर खुदकुशी की.
पुलिस को मृतक के भाई वसीम ने बताया कि आसिफ उसका सगा भाई था. 8 साल पहले उसकी शादी हुई थी और उसके दो बच्चे हैं. पुलिस टीम मौके पर पहुंची शव को फंदे से उतार पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है.
जांच में पता चला कि मृतक आशिफ मुमताज वज़ीराबाद इलाके में दुकान चलाता था. उसका अपनी पत्नी से विवाद चल रहा था, दोनों परिवार एक दूसरे के साथ रहने को लगातार आपस में मीटिंग कर रहे थे, लेकिन पत्नी अलग रहना चाहती थी. मीटिंग में तय हुआ कि पति-पत्नी अब से अलग-अलग रहेंगे. इसी बात से परेशान होकर कारोबारी ने फांसी लगा ली. अब पुलिस दोनों परिवारों से पूछताछ के आधार पर मामले की पड़ताल में जुटी है.