नई दिल्लीः देश में लॉकडाउन के चलते लोगों को खाने की समस्या हो रही है. गरीब और जरूरतमंद लोगों के लिए दिल्ली सरकार, नगर निगम, राजनैतिक पार्टियां ओर संस्थाएं खाने का प्रबंध कर रही है. इसके लिए स्कूलों में इंतजाम किए गए हैं. जहां साफ-सफाई और सोशल डिस्टेंसिंग का भी ध्यान रखा जा रहा है.
प्रधानमंत्री की अपील पर घर-घर खाना पहुंचा रहे BJP कार्यकर्ता - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
लॉकडाउन कै दौरान लोगों को खाने की समस्या ना हो इसके लिए मुकुंदपुर इलाके में भाजपा कार्यकर्ताओं के द्वारा 1000 लोगों के खाने की व्यवस्था की जा रही है. जहां साफ-सफाई और सोशल डिस्टेंसिंग का भी खास ख्याल रखा जाता है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा के आह्वान पर के भाजपा कार्यकर्ता करीब 1000 लोगों के खाने की रोज व्यवस्था कर रहे हैं. यहां करीब 15 से 20 लोगों की टीम है, जो यह कार्य कर कर रहे हैं. मुकुंदपुर मंडल अध्यक्ष का कहना है कि जो खाना लोगों के लिए बनाया जाता है, उसकी गुणवत्ता का खास ध्यान रखा जाता है.
उन्होंने बताया गया कि खाना पहुंचाने के लिए एक लिस्ट बनाई गई है. साथ ही हर ब्लॉक में अपने 2-2 कार्यकर्ताओं की ड्यूटी भी लगा रखी है. जिन लोगों को यह खाना दिया जाता है, उनसे बाद में फोन के माध्यम से फीड-बैक भी लिया जाता है. मंडल अध्यक्ष ने बताया कि खाना बांटने के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का भी ध्यान रखा जाता है.