नई दिल्ली: दिल्ली भाजपा ने बुधवार सुबह राजधानी के दस अलग-अलग चौराहे पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के इस्तीफे की मांग को लेकर प्रदर्शन किया. विभिन्न जगहों पर हो रहे प्रदर्शन में भाजपा के बड़े नेता और कार्यकर्ता भी पहुंचे. इस दौरान उन्होंने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के इस्तीफे की मांग की. भाजपा नेताओं ने आरोप लगाते हुए कहा कि दिल्ली में सबसे बड़े घोटालेबाज दिल्ली के मुख्यमंत्री ही हैं. जब तक अरविंद केजरीवाल अपना इस्तीफा नहीं देंगे, तब तक भाजपा इसी तरह के प्रदर्शन करती रहेगी.
इसी क्रम में बुराड़ी चौक पर भी भाजपा सांसद मनोज तिवारी के नेतृत्व में जन जागरण अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया गया. हालांकि, वह खुद अपने कार्यक्रम से नदारद रहे और भाजपा कार्यकर्ताओं ने बिना उनकी मौजूदगी के ही सीएम केजरीवाल के इस्तीफे की मांग की. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि दिल्ली में लगातार एक के बाद एक भ्रष्टाचार उभर कर सामने आ रहे हैं. दिल्ली सरकार के दो मंत्री जेल भी जा चुके हैं. 9 महीने बाद दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सतेंद्र जैन ने अपना इस्तीफा दे दिया है, जबकि मनीष सिसोदिया ने भी भाजपा के दबाव में अपना इस्तीफा दिया है.
कार्यकर्ताओं ने आगे कहा कि बिना भाजपा के दबाव के केजरीवाल सरकार अपने मंत्रियों से इस्तीफा नहीं ले रही थी. इसके चलते भाजपा पिछले कई महीनों से लगातार प्रदर्शन कर रही है. भाजपा के दबाव के चलते ही आम आदमी पार्टी कि सरकार के दागी मंत्रियों ने इस्तीफा दिया है. अभी केवल मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन ने इस्तीफा दिया है, अब आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल के इस्तीफे की बारी है. उन्होंने कहा कि जब तक दिल्ली के मुख्यमंत्री अपना इस्तीफा नहीं देंगे, भाजपा सड़कों पर उतर कर आम आदमी पार्टी सरकार के भ्रष्टाचारी नीतियों के खिलाफ प्रदर्शन करती रहेगी. आज का प्रदर्शन भी केजरीवाल सरकार के भ्रष्टाचार की नीतियों को उजागर करने के लिए था, जिससे दिल्ली की जनता को जागरूक किया जा सके.
इसके अलावा दक्षिणी दिल्ली जिला के खानपुर वार्ड में आज सैकड़ों की संख्या में भाजपा कार्यकर्ताओं ने बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी के नेतृत्व में जोरदार प्रदर्शन किया. इस दौरान उन्होंने हाथ में पोस्टर-बैनर अरविंद केजरीवाल से इस्तीफे की मांग की. वहीं, बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी ने कहा कि जब दिल्ली सरकार सत्ता में नहीं थी तो अरविंद केजरीवाल ने बड़े-बड़े वादे किए थे. सीएम केजरीवाल ने तब लोकपाल बिल लाने के साथ यह भी कहा था कि अगर कोई मंत्री भ्रष्टाचार में लिप्त पाया जाता है तो उसे तुरंत उसके पद से हटा देना चाहिए. लेकिन इनके स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन पिछले 9 महीने से जेल में बंद थे, जिनसे अब जाकर इस्तीफ लिया गया है.