दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

जेल में हुई दोस्ती बाहर निकलते ही लाखों की लूट को दिया अंजाम, 4 बदमाश गिरफ्तार - frines

दिल्ली की एक जेल में पहले दो बदमाशों के बीच दोस्ती हुई, फिर जेल से बाहर निकलने पर दोनों बदमाशों ने साथ में लूट की वारदात को अंजाम दिया.

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी

By

Published : May 28, 2019, 4:15 AM IST

Updated : May 28, 2019, 7:14 AM IST

नई दिल्ली: राजधानी में लूट का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. दिल्ली की एक जेल में पहले दो बदमाशों के बीच दोस्ती हुई, फिर जेल से बाहर निकलने पर दोनों बदमाशों ने साथ में लूट की वारदात को अंजाम दिया.

मामला दिल्ली की रोहिणी जेल का है. जहां 2 बदमाशों की दोस्ती जेल में हुई और जेल से निकलने के बाद उन्होंने एक गैस एजेंसी से 12.50 लाख रुपये लूट लिए.

जाने क्या था मामला
डीसीपी मनदीप सिंह रंधावा के अनुसार सोनिया विहार निवासी राज सिंह माता सुंदरी रोड स्थित गैस एजेंसी में मकैनिक की नौकरी करता है. 12 नवंबर 2018 को वो गैस एजेंसी से 12.50 लाख रुपए लेकर ओबीसी बैंक में जमा कराने के लिए गया था.

दोपहर के समय वह जब लाल क्वार्टर के पास पहुंचा तो बाइक सवार दो बदमाशों ने उसे रोक लिया. पीछे बैठे बदमाश ने पिस्टल लगाकर उससे ये रकम लूट ली. इस बाबत कमला मार्केट थाने में लूट का मामला दर्ज किया गया था.

सीसीटीवी में दिखे हेलमेट पहने लुटेरे
छानबीन के दौरान पुलिस को एक सीसीटीवी फुटेज मिला, जिसमें बाइक सवार दोनों युवक दिख रहे थे, लेकिन उनके चेहरे पर हेलमेट लगा हुआ था. लोकल पुलिस ने इस मामले में आरोपियों की काफी तलाश की, लेकिन उनका सुराग नहीं मिला.

इसे ध्यान में रखते हुए ऑपरेशन के एसीपी नरेश यादव की देखरेख में इंस्पेक्टर ललित कुमार की टीम ने इन बदमाशों के बारे में जानकारी जुटानी शुरू की. पुलिस ने मुखबिर तंत्र के साथ ही टेक्निकल सर्विलांस की भी मदद ली.

वारदात में शामिल चारों बदमाश हुए गिरफ्तार
हाल ही में पुलिस को सूचना मिली कि वारदात में शामिल एक बदमाश होली फैमिली अस्पताल के पास आएगा. इस जानकारी पर इंस्पेक्टर ललित कुमार की टीम ने छापा मारकर वसी खान को गिरफ्तार कर लिया.

उसकी निशानदेही पर 3 अन्य आरोपियों सद्दाम, हनी और बबलू को भी गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वसी और हनी की रोहिणी जेल में दोस्ती हुई . जेल से बाहर आने के बाद वह एक-दूसरे से संपर्क में रहे.

ऐसे दिया गया वारदात को अंजाम
नवंबर 2018 में हनी ने वसी खान को बताया कि उसके दोस्त बबलू ने एक गैस एजेंसी की रेकी की है. वहां से मोटी रकम रोजाना बैंक में दोपहर के समय कर्मचारी जमा करवाने जाते हैं. जिसके बाद उन्होंने इस रकम को लूटने की साजिश रची.

इसके लिए उन्होंने सद्दाम और सैफी को साथ में मिला लिया. वारदात वाले दिन बबलू और वसी खान गैस एजेंसी के पास मौजूद थे. उन्होंने रुपए लेकर निकल रहे कर्मचारी की जानकारी सद्दाम को दी थी, और बैंक के पास लूट की वारदात को अंजाम दिया. गिरफ्तार किए गए बबलू के खिलाफ पहले भी दो मामले दरियागंज एवं कोतवाली थाने में दर्ज हैं. वहीं हनी के खिलाफ रेप का मामला भी दर्ज है.

Last Updated : May 28, 2019, 7:14 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details