दिल्ली

delhi

नरेला में अटल आयुष्मान हेल्थ मेले का आयोजन

By

Published : Dec 25, 2019, 5:40 PM IST

नरेला विधानसभा में स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई के जन्मदिन पर स्वास्थ्य शिविर लगाया गया.उनके याद में अटल आयुष्मान हेल्थ मेले का आयोजन किया गया. वहीं शिविर में नामी डॉक्टरों ने लोगों को जांच की.

etv bharat
अटल आयुष्मान हेल्थ

नई दिल्ली:उत्तरी पश्चिमी जिले की नरेला विधानसभा में अटल आयुष्मान हेल्थ मेले का आयोजन किया गया. हेल्थ मेले की अध्यक्षता जिले के बीजेपी अध्यक्ष नील दमन खत्री ने की . दिल्ली के नामी अस्पतालों से डॉक्टरों की टीम ने मेले में जांच शिविर लगाए. वहीं शिविर में गरीब लोगों की मुफ्त में बीमारियों की जांच की.

अटल आयुष्मान हेल्थ मेले का आयोजन.

दिल्ली के नामी अस्पतालों से डॉक्टरों की टीम ने लिया हिस्सा

बुधवार को देश के भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई का जन्मदिन है. इस उपलक्ष में भाजपा के नेता और कार्यकर्ताओं ने जगह-जगह अटल आयुष्मान हेल्थ मेले का आयोजन किया. वहीं नरेला विधानसभा में अटल आयुष्मान हेल्थ मेले का आयोजन किया गया. इस हेल्थ मेले में दिल्ली के नामी अस्पतालों से डॉक्टरों की टीम आई. इस शिविर में लोगों की बीमारियों की जांच की. बीमारी गंभीर पाए जाने पर अस्पतालों में जाने की सलाह दी.



गरीब लोगों को दवाएं और आंखों के चश्मे का वितरण

गरीब बीमार लोगों को कुछ रोगों की दवाएं और आंखों के चश्मे का वितरण किया गया. जिला भाजपा अध्यक्ष निर्मल खत्री ने गरीब लोगों के लिए दवा का इंतजाम किया और गरीब और बेसहारा लोगों की आंखों की जांच की.वहीं आंखें खराब पाए जाने पर उन्हें फ्री में चश्मा दिए. कैंसर जैसी घातक बीमारी से बचाव के लिए जांच की गई, रक्तदान शिविर लगाया गया. साथ ही स्त्री रोग विशेषज्ञों की टीम ने महिलाओं की जांच की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details