दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

यमुना नदी से हो रहा था अवैध खनन, अलीपुर पुलिस ने 4 को दबोचा

अलीपुर थाना पुलिस ने यमुना नदी से अवैध रेत खनन करने के आरोप में 4 युवकों को गिरफ्तार किया है. ये चारों युवक अलीपुर थाना इलाके में पड़ने वाली यमुना नदी से रेत खनन का काला कारोबार पिछले कई दिनों से कर रहे थे.

illegal sand mining from yamuna river
यमुना नदी से अवैध रेत खनन मामले

By

Published : May 21, 2020, 9:21 AM IST

नई दिल्ली:अलीपुर थाना पुलिस ने गश्त के दौरान चार लोगों को गिरफ्तार किया है. जो कि पिछले कुछ दिनों से यमुना से रेत चोरी की वारदात को लगातार अंजाम दे रहे थे. पुलिस ने इनके पास से एक जेसीबी मशीन ट्रैक्टर और अवैध हथियार भी बरामद किए हैं. पुलिस लगातार इन चारों से पूछताछ हो चुकी है.

अलीपुर पुलिस ने 4 को दबोचा



यमुना नदी में अवैध तरीके से रेत खनन के मामले में गिरफ्तारी

दिल्ली के यमुना खादर के इलाकों में यमुना नदी से रेत खनन का अवैध काला कारोबार पिछले कई सालों से लगातार बदस्तूर जारी है. इस मामले में पुलिस भी कभी कभार कार्रवाई करती है और ज्यादातर समय में रेत खनन का अवैध धंधा यूं ही चलता रहता है. लेकिन इस बार अलीपुर थाना पुलिस ने यमुना से अवैध रेत खनन करने के आरोप में चार युवकों को गिरफ्तार किया है. ये चारों युवक अलीपुर थाना इलाके में पड़ने वाली यमुना से रेत खनन का काला कारोबार पिछले कुछ दिनों से कर रहे थे. पुलिस ने इनके पास से एक जेसीबी मशीन जिससे ये लोग यमुना के किनारे की रेत काटते थे. एक ट्रैक्टर जिसके जरिए रेत को एक जगह से दूसरी जगह ले जाने का काम किया जाता था और अवैध हथियार भी बरामद किए हैं.


रोजाना की गश्त के दौरान पुलिस को मिली कामयाबी

पुलिस की गश्त कितनी महत्वपूर्ण होती है ये अलीपुर थाने के इस मामले से पता चला है. दरअसल पुलिस हर रोज की तरह मोना किनारे के गांव में गश्त कर रही थी. तभी चार युवक एक ट्रैक्टर के साथ यमुना की तरफ से आते हुए दिखाई दिए. पुलिस ने इन लोगों को रोककर कर पूछताछ की ,तो जांच में मालूम पड़ा कि ये चारों पिछले कई महीने से यमुना से अवैध तरीके से रेत का काला कारोबार कर रहे हैं. पुलिस ने चारों रेत माफियाओं को धर दबोचा है. अब इनसे लगातार पूछताछ कर रही है कि है ये कब से रेत खनन का अवैध कारोबार कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details