दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

AAP विधायक ने किया खाने का औचक निरीक्षण, बोले- मेन्यू बदलने पर हो रहा विचार

दिल्ली के जहांगीरपुरी के 3 स्कूलों में दिल्ली सरकार द्वारा बंट रहे खाने का औचक निरीक्षण करने बुराड़ी विधानसभा से 'आप' विधायक संजीव झा पहुंचे. ईटीवी भारत ने उनसे खास बातचीत की.

By

Published : Apr 7, 2020, 10:02 AM IST

aap mla sanjeev jha done surprise food inspection at jangirpuri in delhi
AAP विधायक संजीव झा ने किया खाने का औचक निरीक्षण

नई दिल्ली:बुराड़ी विधानसभा से आम आदमी पार्टी (AAP) विधायक संजीव झा ने जहांगीरपुरी के 3 स्कूलों में दिल्ली सरकार द्वारा बंट रहे खाने का औचक निरीक्षण किया. संजीव झा ने बताया कि खाने की गुणवत्ता उन्हें तीनों जगह सही मिली क्योंकि पहले ही उनकी महिला कार्यकर्ता भी वहां खाना बांटने में सहयोग कर रही थी, जो खाना बांटने से पहले खुद चेक करती हैं.

AAP विधायक ने किया खाने का औचक निरीक्षण

खाने का मेन्यू बदलने पर विचार
संजीव झा ने बताया कि खाने के मेन्यू को लेकर जरूर शिकायत मिली है. हर रोज एक ही तरह का खाना मिल रहा है. यही शिकायत मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के सामने भी आई है. अब मेन्यू बदलने पर विचार किया जा रहा है.

36 जगहों पर बांटा जा रहा खाना
संजीव झा ने बताया कि पूरी विधानसभा में 36 जगहों पर यह खाना बांटा जा रहा है. जिनमें से जहांगीरपुरी के दो ब्लॉक में निगम के 3 स्कूलों में अलग-अलग जगहों पर इस तरह के खाने के बांटने का वितरण किया जा रहा है.


साथ ही उन्होने कहा कि लॉकडाउन के दौरान कोई भी इंसान भूखा ना रहे और खाने के लिए दूर भी ना जाना पड़े इसके लिए निगम और दिल्ली सरकार के स्कूलों में दिल्ली सरकार की तरफ से फ्री खाने की व्यवस्था की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details