नई दिल्ली:किराड़ी विधानसभा के कर्ण विहार पार्ट-3 (वार्ड 41) में दसवें मोहल्ला क्लीनिक का उद्घाटन किया गया. स्थानीय विधायक ऋतुराज को कुछ समय पहले कोरोना हो गया था. कोरोना से ठीक होने के बाद विधायक ने 10वें मोहल्ला क्लीनिक को शुरू कराया. अब दिल्ली सरकार की ओर से किराड़ी में 8 डिस्पेंसरी के साथ 10 मोहल्ला क्लीनिक हो चलाए जा रहे हैं.
कोरोना से ठीक हुए विधायक
किराड़ी विधानसभा के विधायक ने बताया कि विधानसभा में 10 और मोहल्ला क्लीनिक खोलने की योजना पर काम किया जा रहा है. मोहल्ला क्लीनिक के उद्घाटन के दौरान उन्होंने बताया कि वो कोरोना संक्रमण से ठीक हो चुके हैं. उनका पूरा परिवार कोरोना संक्रमित हुआ था लेकिन सभी लोग अब ठीक है. समाज सेवा करने वाले लोग और नेता को समाज के कार्य के लिए समाज के बीच में रहना पड़ता है.