दिल्ली में 67वें नेशनल स्कूल गेम्स का आगाज, नई दिल्ली:राजधानी दिल्ली में 67वें नेशनल स्कूल गेम्स का आयोजन किया गया. यह आयोजन छत्रशाल स्टेडियम में दिल्ली सरकार के शिक्षा निदेशालय द्वारा कराया जा रहा है. इस बार दिल्ली को नेशनल स्कूल गेम्स के आयोजन की मेजबानी मिली है. खेल मंत्री आतिशी ने उद्घाटन मौके पर देशभर से आए सभी खिलाड़ियों को अच्छा प्रदर्शन कर अपने राज्य का नाम रोशन करने के लिए प्रेरित किया.
नेशनल गेम्स में भाग लेने के लिए देश के सभी राज्यों, यूनियन टेरिटरी और अलग-अलग बोर्ड से करीब 10 से 12 हजार खिलाड़ी भाग लेने के लिए आए हैं. यह 16 दिसंबर 2023 से 16 जनवरी 2024 तक चलेगा. ये दिल्ली में अलग-अलग 13 स्थानों पर आयोजित होगा. नेशनल स्कूल गेम्स में जूडो कराटे, रेसलिंग, स्पेक्ट्रम, स्केटिंग, हैंड बॉल, बॉक्सिंग, स्विमिंग एंड डाइविंग, नेटबॉल, टेबल टेनिस, स्पीक बॉल, जिमास्टिक, कुराश, और ठंगता मार्शल आर्ट्स सहित आउटडोर इंडोर गेम्स शामिल है.
दिल्ली की खेल एवं शिक्षा मंत्री आतिशी ने 67वें नेशनल स्कूल गेम्स का उद्घाटन किया शिक्षा निदेशालय के डिप्टी डायरेक्टर यशपाल सिंह ने बताया कि शुक्रवार को नेशनल स्कूल गेम्स खेलों का भव्य आयोजन किया गया है. 10 से 12 हज़ार खिलाड़ी इसमें भाग लेंगे. सभी खिलाड़ियों के रहने खाने की व्यवस्था शिक्षा निदेशालय के खेल विभाग द्वारा की गई है. इन खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाने के लिए चीन में हुए एशियाई गेम्स में भारत को ब्रोंज मेडल दिलाने वाले 10 खिलाड़ी शामिल होंगे.
देश के सभी राज्यों, यूनियन टेरिटरी और अलग-अलग बोर्ड से करीब 10 से 12 हजार खिलाड़ी भाग लेंगे बता दें कि आज नेशनल स्कूल गेम्स शुभारंभ कार्यकर्म में एशियन गेम्स में ब्रॉन्ज मेडल विजेता हेरिल संधू और अमित भी शामिल हुए, जो एक महीने तक चलने वाले खेलों में उभरते खिलाड़ी का हौसला अफजाई करेंगे. साथ ही वह जूनियर खिलाडियों को भारत के लिए ओलंपिक नेशनल गेम्स एशियन गेम्स में मेडल लाने के लिए प्रेरित करेंगे.