दिल्ली

delhi

खुद को IAS और MP का PA बताकर LG आवास में घुसे दो शख्स, दिल्ली पुलिस ने किया गिरफ्तार

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Sep 4, 2023, 7:44 AM IST

दिल्ली पुलिस ने दो ऐसे शख्स को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है, जो खुद को भारतीय प्रशासन अधिकारी और एक सांसद का निजी सहायक बताकर दिल्ली के एलजी वीके सक्सेना के आवास में घुस गए थे. गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपी ओडिशा के निवासी हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat

नई दिल्ली:दिल्ली में G20 शिखर सम्मेलन की तैयारियां जोरो पर चल रही हैं. सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. इस बीच एक बड़ी खबर सामने आई है. खुद को आईएएस अफसर और एक सांसद का निजी सहायक बताकर दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना के आवास में घुसने वाले दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. दोनों आरोपी ओडिशा के रहने वाले हैं. दोनों में से एक ने खुद को आईएएस अधिकारी बताया, जबकि दूसरे ने खुद को एमपी का पीए बताया.

उत्तरी जिले के डीसीपी सागर सिंह कलसी ने बताया कि लगभग एक सप्ताह पहले ओडिशा के रहने वाले अभिमन्यु सेठी नामक दो व्यक्ति अपने एक साथी अभिषेक के साथ एलजी सक्सेना के आवास पर पहुंचे. उपराज्यपाल के आवास के गेट पर अभिमन्यु ने खुद को एक आईएएस अधिकारी के रूप में पेश किया, जबकि अभिषेक ने एक सांसद के निजी सहायक के रूप में अपना परिचय दिया.

साथ ही डीसीपी ने ये भी बताया कि एलजी के घर में घुसने के बाद दोनों आरोपी वहां मौजूद स्टाफ से मिले. हालांकि, स्टाफ को समझ आ गया कि वे झूठ बोल रहे हैं और उन्होंने दिल्ली पुलिस को सूचना दे दी. पुलिस मामले की जांच आगे बढ़ाई तो पोल खुल गई. हालांकि अभी तक दोनों आरोपियों का कोई आपराधिक रिकॉर्ड नहीं मिला है, लेकिन उन्होंने छद्मवेश बनाकर एलजी के घर में घुसने की कोशिश की, इसलिए पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया है. धारा 419 के तहत मामला दर्ज किया गया है. मामले की आगे की जांच जारी है.

यह भी पढ़ें-G20 summit: शिखर सम्मेलन के मद्देनजर दिल्ली नगर निगम की तैयारी पूरी: शैली ओबरॉय

यह भी पढ़ें-G20 Summit: दिल्ली में आधी रात को सड़क पर उतरे LG वीके सक्सेना, साथ में दिखे मनोज तिवारी, जानिए क्यों

ABOUT THE AUTHOR

...view details