नई दिल्ली:दिल्ली में G20 शिखर सम्मेलन की तैयारियां जोरो पर चल रही हैं. सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. इस बीच एक बड़ी खबर सामने आई है. खुद को आईएएस अफसर और एक सांसद का निजी सहायक बताकर दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना के आवास में घुसने वाले दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. दोनों आरोपी ओडिशा के रहने वाले हैं. दोनों में से एक ने खुद को आईएएस अधिकारी बताया, जबकि दूसरे ने खुद को एमपी का पीए बताया.
उत्तरी जिले के डीसीपी सागर सिंह कलसी ने बताया कि लगभग एक सप्ताह पहले ओडिशा के रहने वाले अभिमन्यु सेठी नामक दो व्यक्ति अपने एक साथी अभिषेक के साथ एलजी सक्सेना के आवास पर पहुंचे. उपराज्यपाल के आवास के गेट पर अभिमन्यु ने खुद को एक आईएएस अधिकारी के रूप में पेश किया, जबकि अभिषेक ने एक सांसद के निजी सहायक के रूप में अपना परिचय दिया.