नई दिल्ली:देश में लगातार डॉक्टर्स और नर्सिंग स्टाफ कोरोना की चपेट में आ रहे हैं. ऐसे में दिल्ली के नॉन कोविड अस्पतालों में लगातार स्वास्थ्य कर्मचारी कोरोना संक्रमित मिल रहे हैं. इसी कड़ी में जहांगीरपुरी के बाबू जगजीवन राम अस्पताल में सोमवार को दो डॉक्टर कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया. जिनमें एक डॉक्टर और एक टेक्नीशियन की पत्नी है जो कि दूसरे अस्पताल में काम करती है.
कोरोना का कहर: बाबू जगजीवन राम अस्पताल के 2 डॉक्टर कोरोना संक्रमित
दिल्ली सरकार के बाबू जगजीवन राम अस्पताल में दो डॉक्टर कोरोना से संक्रमित पाए गए. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक डॉक्टरों को संक्रमण कैसे लगा, फिलहाल इसकी कोई जानकारी नहीं है.
संक्रमितों का इलाज का प्रभाव
डॉक्टर लंबे समय से कोरोना संक्रमित लोगों का इलाज कर रहे हैं. उसके बावजूद भी पूरी एहतियात बरतते हुए कोरोना संक्रमण डॉक्टरों को भी हो रहा है, तो अब अस्पताल में भर्ती लोगों की हालत भी खतरे में आ सकती है. क्योंकि डॉक्टर एक वार्ड से दूसरे वार्ड में लोगों का इलाज करने के लिए जाते हैं. और साथ ही जो लोग इनके संपर्क में हैं उन्हें भी कोरोना संक्रमण की शिकायत हो सकती है.
सरकार पूरी एहतियात के तौर पर इलाके में सैनिटाइजेशन का छिड़काव करा रही है. डॉक्टरों को विशेष किट भी दी गई है. उसके बावजूद भी संक्रमण लगातार डॉक्टरों में बढ़ता जा रहा है. अब यह डॉक्टर ही नहीं बल्कि सरकार के लिए भी चिंता का विषय बन गया है.