नई दिल्ली: उत्तर पूर्वी दिल्ली के वजीराबाद गेट नंबर-4 से एक युवक सोमवार की शाम अचानक यमुना में कूद गया. राहगीरों ने उसे कूदता देख घटना की जानकारी पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने रेस्क्यू टीम को सूचित किया. जिसके बाद रेस्क्यू टीम ने कई घंटे तक उसकी तलाश की, लेकिन कामयाबी नहीं मिली. दो दिन चले रेस्क्यू के बाद मंगलवार शाम तक युवक के शव को बरामद कर लिया गया है.
जानकारी के मुताबिक एक राहगीर ने बताया कि सोमवार शाम वजीराबाद पुल पर एक युवक इधर से उधर दौड़ रहा था. लोगों ने उसे कई वाहनों से भी बचाया. कुछ देर बाद वह वजीराबाद गेट नंबर-4 से यमुना में कूद गया. युवक की उम्र लगभग 24 साल बताई जा रही है. आसपास के लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने रेस्क्यू टीम को घटना की जानकारी दी.