दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

नाले में अज्ञात शव मिलने से इलाके में मची सनसनी! पहचान की कोशिश जारी

नाले में शव पड़े होने की जानकारी फैलते ही आसपास के बहुत से लोग मौके पर पहुंच गए, लेकिन काफी कोशिशों के बाद भी अभी तक शख्स की शिनाख्त नहीं हो सकी.

अज्ञात शव मिलने से मचा हड़कंप

By

Published : May 20, 2019, 5:45 PM IST

नई दिल्ली: उत्तर पूर्वी जिले के जाफराबाद मेट्रो स्टेशन के ठीक सामने स्थित एक नाले में अज्ञात शव मिलने से हड़कंप मच गया. युवक के शरीर पर किसी तरह के चोट के निशान नहीं मिले हैं. उसके पास से मिले सामान से अंदाजा लगाया जा रहा है कि मृतक की नशे की हालत में नाले में गिरने से मौत हुई होगी.

अज्ञात शव मिलने से मचा हड़कंप


जानकारी के मुताबिक जाफराबाद पुलिस को सूचना मिली कि जाफराबाद मेट्रो स्टेशन और टैंट वाले स्कूल के ठीक सामने स्थित नाले में किसी का शव तैर रहा है. सूचना मिलने के काफी देर बाद पुलिस मौके पर पहुंची और वहां आसपास मौजूद लोगों की मदद से शव को नाले से निकलवाया.

पहचान के बाद कराया जाएगा पोस्टमार्टम
बताया जा रहा है कि शव किसी 28 से 30 साल के शख्स की थी, उसके उंगलियों में आर्टिफिशियल अंगूठी थी. उसके जेब से डेढ़ सौ रुपये और भोला नाम की भांग के कुछ पाउच मिले हैं. साथ ही उसके हाथ पर बाहुबली की टैटू होने की बात कही जा रही है.

अज्ञात शव मिलने से मचा हड़कंप


नाले में शव पड़े होने की जानकारी फैलते ही आसपास के बहुत से लोग मौके पर पहुंच गए, लेकिन काफी कोशिशों के बाद भी अभी तक शख्स की शिनाख्त नहीं हो सकी.
पुलिस ने शव को जीटीबी अस्पताल की मोर्चरी में सुरक्षित रखवा दिया है. शव की पहचान होने के बाद उसका पोस्टमार्टम कराया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details