नई दिल्लीः नाइट कर्फ्यू के बीच मुकद्दस रमजान का महीना भी शुरू हो गया है. नाइट कर्फ्यू की वजह से बाजार जल्द बंद होने के कारण रोजेदारों को सेहरी के सामान की खरीदारी को लेकर परेशानी हो रही है. इसके साथ ही नाइट कर्फ्यू के चलते दुकानदार भी खासे परेशान हो रहे हैं. गौरतलब है कि दिल्ली में महामारी की रोकथाम के लिए नाइट कर्फ्यू लगाया गया है.
इसे लेकर रमजान में रात में होने वाली विशेष नमाज (तरावीह) को भी सीमित कर दिया गया है. आम दिनों में रात की नमाज के बाद ही लोग सेहरी का सामान खरीदने के लिए निकलते थे, लेकिन नाइट कर्फ्यू की वजह से नमाज के बाद लोग अपने अपने घरों में चले जाते हैं. साथ ही दुकानदार भी अपनी अपनी दुकानें बंद कर लेते हैं.