नई दिल्ली:सबोली बाग में आठ सालों से स्थानीय लोग सड़क के निर्माण का इंतजार कर रहे है. लोगों का कहना है कि विधायक के निर्माण न कराने पर उन्होंने खुद ही गली बनवा ली थी. लेकिन सीवर के निर्माण के दौरान फिर से सड़क को तोड़ा गया, इसके बाद से पुर्ननिर्माण नहीं हुआ है. गली में नालियां भी टूटी-फूटी है, जिसकी वजह से नालियों का पानी सड़कों पर आ जाता है. उन्होंने कई बार इसके बारे में विधायक को शिकायत दी है, लेकिन उनकी तरफ से कोई जवाब नहीं आता है.
8 सालों से दिल्ली के सबोली बाग में नहीं हुआ सड़क निर्माण स्थानीय लोगों ने ऐसे जाहिर की अपनी आपबीती
स्थानीय लोगों ने बताया कि सड़क बदहाल पड़ी है. पूरी सड़क पर कीचड़ ही कीचड़ है. इसकी वजह से सड़क पर चलना भी दुश्वार हो गया था. वहीं, उन्होंने बताया कि कीचड़ की वजह से कई बार दुपहिया वाहन चालक गिर भी जाते है और उनको चोट भी लग जाती है.
- इलाके में फैलने लगी है बीमारियां
स्थानीय लोगों ने बताया कि पूरे साल में आठ महीने में वे इस समस्या से परेशान रहते हैं. गंदगी की वजह से इलाके में बीमारियां फैलने लगी है. चुनाव के बाद से विधायक ने इलाके का दौरा तक नहीं किया है. निगम पार्षद को भी शिकायत करने पर कोई कार्रवाई नहीं होती है.