दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

8 सालों से नहीं हुआ सड़क निर्माण, लोगों ने खुद बनवाई सड़क!

दिल्ली के सबोली बाग के स्थानीय लोग 8 सालों से बदहाल सड़कों से परेशान है. लोगों का कहना हैं कि 5 सालों से इलाके में विधायक ने कोई काम नहीं किया है. साथ ही कई बार शिकायत होने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई.

residents of saboli bagh are disturbed by bad condition of road in delhi
8 सालों से दिल्ली के सबोली बाग में नहीं हुआ सड़क निर्माण

By

Published : Feb 10, 2020, 9:14 AM IST

नई दिल्ली:सबोली बाग में आठ सालों से स्थानीय लोग सड़क के निर्माण का इंतजार कर रहे है. लोगों का कहना है कि विधायक के निर्माण न कराने पर उन्होंने खुद ही गली बनवा ली थी. लेकिन सीवर के निर्माण के दौरान फिर से सड़क को तोड़ा गया, इसके बाद से पुर्ननिर्माण नहीं हुआ है. गली में नालियां भी टूटी-फूटी है, जिसकी वजह से नालियों का पानी सड़कों पर आ जाता है. उन्होंने कई बार इसके बारे में विधायक को शिकायत दी है, लेकिन उनकी तरफ से कोई जवाब नहीं आता है.

8 सालों से दिल्ली के सबोली बाग में नहीं हुआ सड़क निर्माण

स्थानीय लोगों ने ऐसे जाहिर की अपनी आपबीती

  • बदहाल पड़ी है पूरी सड़क

स्थानीय लोगों ने बताया कि सड़क बदहाल पड़ी है. पूरी सड़क पर कीचड़ ही कीचड़ है. इसकी वजह से सड़क पर चलना भी दुश्वार हो गया था. वहीं, उन्होंने बताया कि कीचड़ की वजह से कई बार दुपहिया वाहन चालक गिर भी जाते है और उनको चोट भी लग जाती है.

  • इलाके में फैलने लगी है बीमारियां

स्थानीय लोगों ने बताया कि पूरे साल में आठ महीने में वे इस समस्या से परेशान रहते हैं. गंदगी की वजह से इलाके में बीमारियां फैलने लगी है. चुनाव के बाद से विधायक ने इलाके का दौरा तक नहीं किया है. निगम पार्षद को भी शिकायत करने पर कोई कार्रवाई नहीं होती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details