नई दिल्ली: उत्तर पूर्वी दिल्ली के भजनपुरा चौक पर स्थित सैयद चांद बाबा की मजार आज भी हिंदू-मुस्लिम भाईचारे का प्रतीक बनकर खड़ी है. आज भी यहां आने वाले सभी धर्मों के लोगों का मानना है कि जिसने भी ये कृत्य किया उसने इंसानियत को मारा है.
लोगों का मानना है कि जिस तरह से मजार को दंगाइयों ने नुकसान पहुंचाया, उसी तरह से अब सभी धर्मों के लोग मिल-जुलकर इस मजार का निर्माण कराएं ताकि एक बार फिर से यहां रौनक हो और सभी अपनी मुराद पूरी करने के लिए यहां पहुंचने लगें.
वायरल हुआ था वीडियो
बता दें कि उत्तर पूर्वी दिल्ली के विभिन्न इलाकों में हुई हिंसक घटनाओं के दौरान भजनपुरा पेट्रोल पंप के ठीक सामने मौजूद सैयद चांद बाबा के मजार को भी दंगाइयों ने क्षतिग्रस्त किया था. उस वारदात का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, लेकिन आज तक क्राइम ब्रांच उन असामाजिक तत्वों को नहीं पकड़ सकी है, जिन्होंने मजार को आग के हवाले किया था.