दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

नॉर्थ वेस्ट सीट पर राहुल-मोदी के समर्थक भिड़ते-भिड़ते बचे, घंटों तक लगे नारे

कंझावला में डी.सी. आफिस के बाहर बीजेपी और कांग्रेस के कार्यकर्ताओं में उस वक्त मामला गर्मा गया जब कांग्रेस के राजेश लिलोठिया नामांकन भरने अंदर गए, इसी बीच बीजेपी के स्टार उम्मीदवार हंसराज हंस आ गए, जिसके बाद दोनों तरफ से मोदी-राहुल के नारे लगने लगे.

नॉर्थ वेस्ट सीट पर राहुल-मोदी के समर्थक भिड़ते-भिड़ते बचे, घंटों तक लगे नारे

By

Published : Apr 23, 2019, 9:45 PM IST

नई दिल्ली: सातों लोकसभा सीटों के लिए सभी उम्मीदवारों ने अपना नामांकन भर दिया. मंगलवार नामांकन का आखिरी दिन था. नॉर्थ वेस्ट सीट के लिए मुकाबला और कड़ा होता जा रहा है. कंझावला डीसी ऑफिस के बाहर कांग्रेस और बीजेपी कार्यकर्ताओं ने जमकर हो हल्ला मचाया.

नॉर्थ वेस्ट सीट पर राहुल-मोदी के समर्थक भिड़ते-भिड़ते बचे, घंटों तक लगे नारे

कांग्रेस और बीजेपी कार्यकर्ताओं के बीच जबरदस्त नारेबाजी हुई, करीब 30 मिनट तक ये नारेबाजी चली.

23 अप्रैल को नामांकन के आखिरी दिन जहां सभी पार्टियों ने अपनी जान झोंक दी वही नॉर्ट वेस्ट लोकसभा सीट के लिए मुकाबला और भी ज्यादा जबरदस्त होता दिख रहा है.
कंझावला में डी.सी. आफिस के बाहर बीजेपी और कोंग्रस के कार्यकर्ताओं में उस वक्त मामला गर्मा गया जब कांग्रेस के राजेश लिलोठिया नामांकन भरने अंदर गए, इसी बीच बीजेपी के स्टार उम्मीदवार हंसराज हंस आ गए, चारों तरफ माहौल मोदी मोदी के नारों से गूंज उठाया. तभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं में बहस हो गई और पूरा माहौल कांग्रेस के नारों से गूंज उठा.

दोनों तरफ से हो हल्ला हो उठा. कहीं मोदी तो कही राहुल के नारे लग रहे थे.

नार्थ वेस्ट दिल्ली की लोकसभा सीट के समीकरण की बात करे तो बीजेपी ने स्टार उम्मीदवार हंसराज हंस को उतारा है तो वहीं टक्कर आप ओर कांग्रेस में होने में भी मुकाबले की है. उदित राज को इस सीट से टिकट न मिलने पर वो बीजेपी से नाराज चल रहे हैं. ऐसे में दिलचस्प होगा कि 23 मई की तारीख को नार्थ वेस्ट दिल्ली की सीट किसके हिस्से में आती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details