दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

जुम्मे की नमाज के बाद चांदबाद की मस्जिदों से अमन की अपील, भाईचारे का दिया संदेश

शुक्रवार को दिल्ली के चांद बाग में जुम्मे की नमाज के बाद शांति रखने की अपील की गई. ये अपील मस्जिद के इमामों ने लोगों से की साथ ही उन्हें भाईचारे का संदेश भी दिया. इस दौरान इमामों ने कहा कि धर्म आपस में प्यार मोहब्बत से रहे, यही भारत की पहचान है.

priest appeal people to maintain peace after namaaz at chand bagh in delhi
जुम्मे की नमाज के बाद चांदबाद की मस्जिदों से अमन की अपील

By

Published : Feb 28, 2020, 5:37 PM IST

नई दिल्ली: उत्तर पूर्वी दिल्ली का चांद बाद इलाके में सबसे ज्यादा हिंसा देखने को मिली थी. इसी हिंसा ग्रस्त इलाके में शुक्रवार को जुम्मे की नमाज के बाद लोगों से अमन बनाए रखने की अपील की गई. जुम्मे की नमाज से पहले और बाद में मस्जिद के इमाम ने लोगों से अमन बनाए रखने की अपील की और उन्हें भाईचारे का संदेश दिया.

जुम्मे की नमाज के बाद चांदबाद की मस्जिदों से अमन की अपील

भाई चारे का दिया संदेश

गौरतलब है कि उत्तर पूर्वी दिल्ली में हुई हिंसा के दौरान चांद बाग का इलाका सर्वाधिक प्रभावित रहा था और यहां सैकड़ों की संख्या में गाड़ियों में आग लगाई गई थी. आज जुम्मे का नमाज होने की वजह से इलाके में अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात किए गए थे और लगातार पुलिस मस्जिद के इमाम के साथ बैठक कर रही थी. जुम्मे की नमाज शुरू होने से पहले मस्जिदों के इमाम ने लोगों से पूरे इलाके में शांति बनाए रखने की अपील की और उन्हें भाईचारे का संदेश भी दिया गया. इमामों का कहना था कि सभी धर्म आपस में प्यार मोहब्बत से रहे, यही भारत की पहचान है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details