नई दिल्ली: नबी करीम इलाके में हुई किशोर की हत्या केवल इसलिए की गई क्योंकि वह आरोपी के घर के सामने बैठा था. इस बात को लेकर पहले उनके बीच कहासुनी हुई जिसमें नाबालिगों ने चाकू मारकर निखिल की जान ले ली. इस वारदात का सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस को मिला है जिसमें नाबालिग आरोपी निखिल को चाकू मारते हुए दिख रहे हैं.
नाबालिगों ने की किशोर की हत्या जानकारी के अनुसार निखिल परिवार सहित नबी करीम के प्रेम नगर इलाके में रहता था. वह केंद्रीय विद्यालय, गोल मार्केट में दसवीं कक्षा का छात्र था. वह परिजनों का इकलौता बेटा था. उसके पिता प्रिंटिंग प्रेस में काम करते हैं. वह पढ़ने में काफी होशियार था. उसके घर से कुछ दूर पर ही आरोपी नाबालिग का घर है. उसके पिता बैग बनाने का काम करते हैं. आरोपी भी इसमें उनका हाथ बंटाता है.
घर के सामने बैठने को लेकर हुआ विवाद
पुलिस के अनुसार निखिल की पड़ोस में रहने वाले नाबालिग से अनबन थी. रविवार दोपहर के समय वह अपने घर से निकला और आरोपी नाबालिग के घर के सामने खड़ी बाइक पर जाकर बैठ गया. यह देखकर घर से नाबालिग अपने एक साथी सहित वहां आया. उसने निखिल से वहां बैठने को लेकर झगड़ा शुरू किया. बात बढ़ने पर उसने निखिल पर चाकू से हमला कर दिया जिसकी वजह से बाद में उसकी मौत हो गई.
सीसीटीवी में कैद हुई वारदात
हत्या की यह वारदात घटनास्थल के पास लगे सीसीटीवी में कैद हो गई है. पुलिस ने यह सीसीटीवी फुटेज जब्त कर ली है. बताया जा रहा है कि इस फुटेज में निखिल को नाबालिग चाकू मारते हुए साफ दिख रहे हैं. इस मामले में पुलिस ने दो नाबालिगों को पकड़ा है जिन्होंने बताया है कि घर के सामने बैठने को लेकर उनका विवाद हुआ था. पुलिस दोनों नाबालिगों को आज बाल न्यायालय के समक्ष पेश करेगी.
कंधा टकराने पर हो चुकी है हत्या
नबी करीम इलाके में ही कुछ माह पहले कंधा टकराने पर नाबालिग की चाकू मारकर हत्या कर दी गई थी. इस घटना का भी सीसीटीवी फुटेज पुलिस को मिला था. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया था.