नई दिल्ली:डीयू के अधिकतर कॉलेजों में शनिवार से शैक्षणिक सत्र 2019 - 20 की शुरूआत हो गई है. इस मौके पर कई कॉलेजों में ओरिएंटेशन कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया था. वहीं कॉलेज में आने वाले नए छात्रों का छात्र संगठनों ने भी तिलक लगाकर स्वागत किया.
कॉलेजों में किया गया ओरिएंटेशन कार्यक्रम का आयोजन कॉलेज जाने को लेकर छात्र उत्साहित
दिल्ली विश्वविद्यालय के रामजस कॉलेज में एडमिशन लेने वाले छात्र मनीष ने कहा कि कॉलेज में आने को लेकर वह काफी उत्साहित थे. उन्होंने कहा कि उनका सपना हंसराज कॉलेज में एडमिशन लेने का था, लेकिन हाई कट ऑफ के चलते एडमिशन वहां नहीं हो पाया. मनीष ने कहा कि उन्होंने केमिस्ट्री ऑनर्स में एडमिशन लिया है. वहीं एक अन्य छात्र शिवम ने पहले दिन के बारे में बताते हुए कहा कि कॉलेज में एडमिशन लेने के बाद से वह कॉलेज जाने को लेकर काफी उत्साहित थे.
उन्होंने कहा कि कॉलेज और स्कूल दोनों का माहौल पूरी तरह अलग-अलग है. साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि स्कूल के मुकाबले कॉलेज में पूरी तरह खुला माहौल है. इसके अलावा शिवम ने कहा की उनका सपना रामजस कॉलेज में पढ़ने का था जोकि एडमिशन मिलते ही पूरा हो गया था.
तिलक लगाकर छात्र संगठनों ने किया स्वागत
वहीं एक अन्य छात्र नवीन ने कहा कि पहले दिन का अनुभव काफी अच्छा रहा है. उन्होंने कहा कि पहले दिन छात्र संगठन एबीवीपी और एनएसयूआई के छात्रों का काफी सहयोग मिला है. उन्होंने कहा कि स्कूल से अच्छी कोई जगह नहीं है लेकिन हो सकता है यह विचार कल बदल जाए. साथ ही कहा कि उनका सपना था कि नार्थ कैंपस में किसी भी कॉलेज में एडमिशन हो जाए. रामजस कॉलेज के छात्र और एबीवीपी के कार्यकर्ता पुष्कर ने कहा कि पहले दिन छात्रों का तिलक लगाकर स्वागत किया गया है. इसके अलावा छात्रों को ओरिएंटेशन के बारे में भी बताया गया है.