मंडोली चुंगी सेवाधाम रोड पर चलती स्कूटी में लगी आग नई दिल्ली: उत्तर पूर्वी दिल्ली के थाना हर्ष विहार इलाके के मंडोली चुंगी सेवाधाम रोड पर गुरुवार को चलती स्कूटी में अचानक आग गई. गनीमत रही की स्कूटी सवार समय रहते स्कूटी से उतरने में कामयाब रहे. आग लगने की सूचना दमकल विभाग को दी गई. देखते ही देखते स्कूटी में लगी आग ने विकराल रूप ले लिया. लगभग 30 मिनट से भी ज्यादा बीत जाने के बावजूद फायर ब्रिगेड की गाड़ी न पहुंचने के कारण स्कूटी पूरी तरीके से जलकर खाक हो गई. फिलहाल आग लगने की वजह का पता नहीं चल पाया है.
ये भी पढ़ें: गाजियाबाद: चलती गाड़ी में लगी भयंकर आग, दो भाइयों ने कूदकर बचाई जान
स्कूटी सवार कवर सिंह ने बताया कि वह अपनी महिंद्रा गस्टो स्कूटी से कश्मीरी गेट से हर्ष विहार जा रहें थे. जैसे ही वह मंडोली चुंगी पर पहुंचे, स्कूटी के पिछले हिस्से में अचानक आग लग गई. पीछे से आ रहे लोगों ने उन्हें स्कूटी में आग लगने की सूचना दी. उन्होंने तुरंत स्कूटी रोकी और घटना की सूचना दमकल विभाग को दी.
सूचना मिलते ही दमकल कि टीम मौक़े पर पहुंची, आग पर काबू पाया तबतक स्कूटी जलकर खाक हो गई. दमकल अधिकारियों का कहना हैं कि गुरुवार दोपहर के वक्त मंडोली चौकी के पास स्कूटी में आग लगने की सूचना मिली, सूचना मिलते ही एक टीम को को मौक़े पर भेजा गया. कुछ ही समय में आग पर काबू पा लिया गया. दमकल अधिकारियों का कहना है कि आग लगने की वजह साफ नहीं हो पाई है. जांच के बाद ही पता चल सकेगा कि स्कूटी में आग कैसे लगी.
ये भी पढ़ें: दिल्ली के कीर्ति नगर में चलती टेंपों में लगी अचानक आग, चालक और हेल्पर ने कूद कर बचाई जान