नई दिल्ली:राजधानी दिल्ली के घोंडा विधानसभा के भजनपुरा में विधायक श्रीदत्त शर्मा द्वारा एक पॉलीक्लिनिक का उद्घाटन किया गया. इस उद्घाटन में जग प्रवेश अस्पताल के मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉक्टर आदर्श कुमार के साथ-साथ इलाके के लोगों ने भी भाग लिया. विधायक ने वरिष्ठ नागरिकों को माला पहनाकर सम्मानित भी किया.
'कई सालों से क्लीनिक पड़ा हुआ था खंडहर'
विधायक श्री दत्त शर्मा ने लोगों से कहा कि यह क्लीनिक कई सालों से खंडहर पड़ा हुआ था. अनेक विधायक आए और गए लेकिन स्वास्थ्य सुविधाओं पर किसी ने भी ध्यान नहीं दिया. दिल्ली सरकार ने लोगों के हितों को ध्यान में रखते हुए एक भव्य पॉलीक्लिनिक का निर्माण किया.
कार्यक्रम में उपस्थित जग प्रवेश अस्पताल के मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉक्टर आदर्श कुमार ने बताया कि इस पॉलीक्लिनिक में अनेक प्रकार के चेकअप किए जाएंगे. यदि कोई गंभीर बीमारी पाई जाती है तो यहां से ही रोगी को बड़े अस्पताल में भेजा जाएगा.
'9 बजे से शाम 4 बजे तक बैठेंगे डॉक्टर'
जग प्रवेश अस्पताल के मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉक्टर आदर्श कुमार ने बताया कि इस पॉलीक्लिनिक में मेडिसिन, सर्जरी, ऑर्थोपेडिक, गायनी और पेडियेट्रिक के डॉक्टर बैठेंगे. डॉक्टर सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक जनता को अपनी सेवाएं देंगे. यहां पर सभी प्रकार की दवाइयां और टेस्ट किए जाएंगे जो कि निशुल्क रहेंगे. भविष्य में इस पॉलीक्लिनिक में एक्स-रे और ईसीजी की सुविधाएं भी दी जाएंगी.