दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

गौतमपुरी: MLA रहमान और पार्षद शकीला ने किया गलियों के निर्माण कार्य का उद्घाटन

उत्तर पूर्वी दिल्ली की सीलमपुर विधानसभा में भी कोरोना का प्रकोप कम होने के साथ ही विकास कार्यों में भी तेजी आने लगी है. सीलमपुर वार्ड के गौतमपुरी इलाके में पांडुशिला रोड, जैन मंदिर से जग प्रवेश अस्पताल की तरफ जाने वाले रोड के साथ 4 नंबर, 5 और 7 नंबर गली के निर्माण कार्य का उद्घाटन विधायक और पार्षद ने किया.

streets construction work in Gautampuri
गौतमपुरी गलियों का निर्माण

By

Published : Sep 9, 2020, 2:07 PM IST

नई दिल्ली:सीलमपुर विधानसभा में लगने वाले सीलमपुर वार्ड में करीब डेढ़ करोड़ की लागत से बनने वाली आधा दर्जन गलियों के निर्माण कार्य का उद्घाटन स्थानीय विधायक अब्दुल रहमान, निगम पार्षद हज्जन शकीला, बसपा नेता हाजी अफ़जाल ने किया.

गलियों के निर्माण कार्य का उद्घाटन

इस मौके पर नेताओं ने कहा कि इन गलियों का निर्माण जल्द पूरा करके जनता के हवाले किया जाएगा. लेकिन लोगों की भी जिम्मेदारी बनती है कि अपने इलाके को साफ करने में स्थानीय नेताओं को सहयोग दें. गालियां और इलाका साफ रहेगा तो हम बीमारियों से भी खुद को बचा सकते हैं.


गली के निर्माण कार्य का उद्घाटन


उत्तर पूर्वी दिल्ली की सीलमपुर विधानसभा में भी कोरोना का प्रकोप कम होने के साथ ही विकास कार्यों में भी तेजी आने लगी है. सीलमपुर वार्ड के गौतमपुरी इलाके में पांडुशिला रोड, जैन मंदिर से जग प्रवेश अस्पताल की तरफ जाने वाले रोड के साथ 4 नंबर, 5 और 7 नंबर गली के निर्माण कार्य का उद्घाटन विधायक और पार्षद ने किया. इस दौरान बसपा नेता हाजी अफजाल ने बताया कि इन गलियों के निर्माण कार्य में डेढ़ करोड़ से ज्यादा की लागत आएगी.


इस मौके पर सीलमपुर विधायक अब्दुल रहमान ने कहा कि उनकी विधानसभा में कोई भी गली बिना बने नहीं बचेगी. वो अबतक डेढ़ सौ गलियों के निर्माण का उद्घाटन कर चुके हैं. जिनमें से नब्बे से ज्यादा गालियां बन भी चुकी हैं.

सीवर कनेक्शन से होगी सुविधा

उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि साफ सफाई में सीवर का रोल बहुत अहम होता है. सभी को सीवर लाइन का कनेक्शन कराना चाहिए, दिल्ली की सरकार ने वैसे भी इन दिनों डवलपमेंट चार्ज माफ किया हुआ है. ऐसे में किसी को भी सीवर कनेक्शन लेने में कोई दिक्कत नहीं होनी चाहिए. सीवर का कनेक्शन होगा, तो गलियों में किसी तरह की कोई गंदगी भी नहीं होगी. अगर कनेक्शन नहीं होगा, तो सीवर की लाइन को ठीक ढंग से चलने में, साफ करने में कोई परेशानी नहीं आएगी.


इस मौके पर निगम पार्षद हज्जन शकीला ने कहा कि गलियों का निर्माण कार्य जल्द से जल्द पूरा कराया जाएगा. वैसे तो उनकी पूरी कोशिश रहती है कि निगम कर्मी इलाके में साफ सफाई का पूरा ख्याल रखें.

उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि जिस तरह हम अपने घरों को साफ रखते हैं. उसी तरह गलियों और आसपास के इलाके को भी साफ रखना हमारी जिम्मेदारी है. जनता के सहयोग से ही इलाके को चमकाया जा सकता है. लोग अपने आसपास गंदगी न होने दें और निगम कर्मियों को साफ सफाई करने में सहयोग दें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details