नई दिल्ली:उत्तर पूर्वी जिला के न्यू उस्मानपुर थाना क्षेत्र के जगजीत नगर में मंगलवार को गोलियां चलने से अफरा तफरी का माहौल बन गया. गनीमत रही कि गोली किसी को लगी नहीं. स्थानीय लोगों ने बताया कि गली में कुछ आवारा लड़के घूमते हैं और गांजा बेचते हैं. इन्हीं लड़कों ने अपना वर्चस्व स्थापित करने के लिए गोलियां चलाई.
मौके पर पहुंचे डीसीपी जॉय एन टर्की ने बताया कि न्यू उस्मानपुर थाने को मंगलवार की शाम 7:16 पर कॉल प्राप्त हुई. मौके पर पहुंचने पर हमें 7-8 खोल मिले हैं. इसमें कोई हिन्दू मुस्लिम का एंगल नहीं है, जिन्होंने गोलियां चलाई वह एक ही परिवार के हैं. उनके बीच कुछ दिन पहले भी विवाद हुआ था. जिन्होंने गोलियां चलाई है उनको जल्द पकड़ लिया जाएगा. फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की गहनता से जांच कर रही है.
नोएडा में तमंचे के बल पर जन सेवा केंद्र में लूट
जन सेवा केंद्र के संचालक से लूट करने के मामले में पुलिस ने 72 घण्टे में कार्यवाही करते हुए चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों के पास से लूट के 17,350 रूपए, एक चोरी की मोटरसाइकिल, दो तमंचे, एक जिंदा कारतूस और एक अवैध चाकू भी पुलिस ने बरामद किया है.
दरअसल, बिसरख थाना क्षेत्र के अंतर्गत चिपयाना बुजुर्ग गांव में आर्यन जन सेवा केंद्र पर आरोपियों ने हथियार के बल पर एक अप्रैल को लूट की घटना को अंजाम दिया था. चारों आरोपी जन सेवा केंद्र में पहुंचे और हथियार के बल पर संचालक से तीस हजार की लूट की और जान से मारने की धमकी देते हुए वहां से फरार हो गए. शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज किया और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी. इस मामले में लूट की घटना की सीसीटीवी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गयी थी.
इसके बाद बिसरख पुलिस ने कार्यवाही करते हुए मंगलवार को जन सेवा केंद्र पर लूट की घटना को अंजाम देने वाले चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. चारों आरोपियों पर बादलपुर, मेरठ और बिसरख थाना क्षेत्र के अंतर्गत 3 मामले दर्ज हैं. पुलिस इनके अन्य आपराधिक इतिहास खंगाल रही है. वहीं इनके लूटपाट करने की क्षेत्र की भी जांच कर रही है.
इसे भी पढ़ें:क्राइम ब्रांच ने किया इंटरनेशनल गैंग का पर्दाफाश, दिल्ली में लूटा गया मोबाइल पहुंचाता था नेपाल