दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

फिक्स चार्ज के नाम पर जनता से लूटा गया पैसा लौटाए केजरीवाल सरकार: मनोज तिवारी - ईटीवी भारत

दिल्ली में विधानसभा चुनाव से कुछ महीने पहले केजरीवाल सरकार ने बिजली के फिक्स चार्ज में भारी कटौती की है. इसी कड़ी में भाजपा दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी ने केजरीवाल सरकार के फैसले को चुनावी लॉलीपॉप बताया है.

सीएम केजरीवाल और मनोज तिवारी (डिजाइन फोटो) evt bharat

By

Published : Aug 1, 2019, 4:29 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली सरकार द्वारा बिजली के फिक्स चार्ज कम किए जाने के साथ-साथ दिल्ली सरकार ने आज दिल्लीवासियों का 200 यूनिट तक का बिजली का बिल माफ करने का ऐलान किया है. जिसको भाजपा ने चुनावी लॉलीपॉप बताया है. दिल्ली में विधानसभा चुनाव से कुछ महीने पहले दिल्ली सरकार ने बिजली के फिक्स चार्ज में भारी कटौती की है. इसी कड़ी में भाजपा दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी ने केजरीवाल सरकार के फैसले को चुनावी लॉलीपॉप बताया है.

मनोज तिवारी ने साधा केजरीवाल सरकार पर निशाना

'केजरीवाल जानते हैं कि वो अपनी जमीन खो चुके हैं'

आम आदमी पार्टी सरकार को निशाने पर लेते हुए भारतीय जनता पार्टी के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी ने कहा है कि चुनाव को देखते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री मुफ्त का पिटारा लेकर बैठ गए हैं, केजरीवाल जानते हैं कि वे अपनी चुनावी जमीन खो चुके हैं, उन्होंने 70 वादों में से कोई भी वादा पूरा नहीं किया है, आने वाले चुनाव को देखते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री जनता को साधने की कोशिश कर रहे हैं.


'फिक्स चार्ज के नाम पर केजरीवाल सरकार ने लूटा'

मनोज तिवारी ने कहा कि 1 अप्रैल, 2018 से दिल्ली के बिजली उपभोक्ताओं से 8500 करोड़ रुपये फिक्स चार्ज के नाम पर लूटे गए हैं, अब चुनाव को देखते हुए केजरीवाल सरकार दिल्ली वासियों को चुनावी लालच देने की कोशिश कर रही है. उन्होंने कहा कि सरकार के 54 महीने बीतने के बाद के सुनाई दिया है कि अब 200 यूनिट तक का बिजली का बिल माफ किया जा रहा है, हालांकि इसकी सच्चाई बिल आने पर ही सामने आएगी.

मनोज तिवारी ने अरविंद केजरीवाल को टेस्टिंग एंड फेल्ड बताया है. उन्होंने कहा कि वह जो कहते हैं उसका 5% ही कर पाते हैं. हालांकि, मनोज तिवारी ने दिल्लीवासियों को 200 यूनिट तक बिजली के बिल माफ किए जाने के फैसले का स्वागत किया है. साथ ही उन्होंने दिल्ली के मुख्यमंत्री से दिल्ली के बिजली उपभोक्ताओं से फिक्स्ड चार्जेस के नाम पर लिए गए 8500 करोड रुपये लौटाने की मांग की है.

इसी कड़ी में मनोज तिवारी द्वारा नारा दिया गया है कि दिल्ली मांगे रिफंड, अगर नहीं करोंगे तो दिल्ली देगी दंड.

ABOUT THE AUTHOR

...view details