नई दिल्ली:दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को अपनी सरकार के 5 साल का रिपोर्ट कार्ड मीडिया के सामने रखा. जिसके बाद प्रदेश भाजपा अध्यक्ष मनोज तिवारी ने इस रिपोर्ट कार्ड को जनता के साथ धोखा बताया है. उन्होंने केजरीवाल पर दिल्ली के लोगों को गुमराह करने का आरोप लगाया.
मनोज तिवारी ने कहा कि आम आदमी पार्टी सरकार का रिपोर्ट कार्ड उनके कार्यकाल का लेखा-जोखा होने की वजह से झूठ का पुलिंदा है. यह रिपोर्ट कार्ड जिसे जनता के सामने रखकर केजरीवाल एक बार फिर दिल्ली की जनता को गुमराह करने की नाकाम कोशिश कर रहे हैं.
'जहां झुग्गी वहां मकान का दावा भी झूठा'
तिवारी ने कहा कि जहां झुग्गी वहां मकान का बारे में जिस तरह कहा गया है सब झूठ है. क्योंकि दिल्ली के अनाधिकृत कॉलोनी को नियमित करने की दिशा में केंद्र सरकार ने अगर कोशिश नहीं की होती तो आज भी कुछ नहीं होता. इसी तरह शिक्षा को लेकर क्रांतिकारी परिवर्तन के तमाम बड़े दावे करने वाले मुख्यमंत्री पहले दिल्ली के लोगों को बताएं कि 500 नए स्कूल और 20 नए कॉलेज, जिसका उन्होंने वादा किया था वह कहां है?