दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

CM केजरीवाल ने पेश किया रिपोर्ट कार्ड, मनोज तिवारी बोले- लोगों को किया गुमराह

दिल्ली सरकार के 5 साल पूरे होने पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मीडिया के सामने रिपोर्ट कार्ड रखा. जिसके बाद दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी ने आप सरकार के कामों पर तंज कसते हुए जनता को गुमराह करने का आरोप लगाया.

manoj tiwari
मनोज तिवारी, manoj tiwari

By

Published : Dec 24, 2019, 11:30 PM IST

नई दिल्ली:दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को अपनी सरकार के 5 साल का रिपोर्ट कार्ड मीडिया के सामने रखा. जिसके बाद प्रदेश भाजपा अध्यक्ष मनोज तिवारी ने इस रिपोर्ट कार्ड को जनता के साथ धोखा बताया है. उन्होंने केजरीवाल पर दिल्ली के लोगों को गुमराह करने का आरोप लगाया.

'लोगों को किया गुमराह'

मनोज तिवारी ने कहा कि आम आदमी पार्टी सरकार का रिपोर्ट कार्ड उनके कार्यकाल का लेखा-जोखा होने की वजह से झूठ का पुलिंदा है. यह रिपोर्ट कार्ड जिसे जनता के सामने रखकर केजरीवाल एक बार फिर दिल्ली की जनता को गुमराह करने की नाकाम कोशिश कर रहे हैं.


'जहां झुग्गी वहां मकान का दावा भी झूठा'

तिवारी ने कहा कि जहां झुग्गी वहां मकान का बारे में जिस तरह कहा गया है सब झूठ है. क्योंकि दिल्ली के अनाधिकृत कॉलोनी को नियमित करने की दिशा में केंद्र सरकार ने अगर कोशिश नहीं की होती तो आज भी कुछ नहीं होता. इसी तरह शिक्षा को लेकर क्रांतिकारी परिवर्तन के तमाम बड़े दावे करने वाले मुख्यमंत्री पहले दिल्ली के लोगों को बताएं कि 500 नए स्कूल और 20 नए कॉलेज, जिसका उन्होंने वादा किया था वह कहां है?


शिक्षकों की नियुक्ति पर कसा तंज

मनोज तिवारी ने केजरीवाल सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि मुख्यमंत्री के 5 साल का कार्यकाल समाप्त होने को है लेकिन 20 हजार शिक्षकों की नियुक्ति नहीं की जा सकी. उन्होंने कहा कि अभी तक एक भी शिक्षक नियुक्ति नहीं किया गया.

तिवारी ने कहा कि केजरीवाल सरकार दिल्ली के अस्पतालों में मूलभूत सुविधाएं देने में पूरी तरह से फेल हुई है. उन्होंने कहा कि डेंगू के खिलाफ अभियान चलाने का नाटक कर सरकारी खजाने का इस्तेमाल अपने विज्ञापनों और अपनी फोटो लगाने के लिए किया है.

तिवारी ने कहा कि रिपोर्ट कार्ड लाना एक अच्छी बात है. लेकिन जनता से झूठ बोलना ठीक नहीं है. प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि केजरीवाल सरकार के 5 साल का रिपोर्ट कार्ड जनता को भ्रमित करने का प्रयास है, जिसे जनता भलीभांति समझती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details