नई दिल्ली:उत्तर पूर्वी दिल्ली के हर्ष विहार इलाके में एक आदमी ने पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी. हत्या को उसने आत्महत्या करार देने का प्रयास किया, जब वह ऐसा नहीं कर सका तो उसने पुलिस को कॉल कर जुर्म कबूल करते हुए पत्नी के मर्डर की जानकारी दी (Husband calls police after killing). सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर जांच शुरू कर दी है और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
तीन माह पहले ही हुए थे जुड़वां बच्चे :मृत महिला की पहचान 32 वर्षीय अर्चना के तौर पर हुई है. अर्चना आंगनवाड़ी में काम किया करती थी. अशोक विहार की रहने वाली अर्चना की शादी वर्ष 2015 में 35 वर्षीय हर्ष विहार में रहने वाले योगेश से हुई थी. 3 महीने पहले ही उसे जुड़वा बच्चे हुए थे. वह अपने पति और बच्चों के साथ हर्ष विहार के सुशीला गार्डन में रहती थी. अर्चना ने दुर्गापुरी चौक के पास एक प्लेसमेंट एजेंसी भी खोल ली थी, योगेश अशोक नगर में साइबर कैफे चलाता है.
ये भी पढ़ें :-टिकट बेचने के आरोप में AAP विधायक गुलाब सिंह की उनकी ही पार्टी के कार्यकर्ताओं ने की जमकर पिटाई, Video Viral
नौकरी दिलाने के नाम पर करोड़ों रुपये ली थी अर्चना : योगेश ने रविवार की देर रात पुलिस को कॉल कर बताया कि उसने पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी है. सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची तो मकान की पहली मंजिल की बेड पर अर्चना का शव पड़ा था. अर्चना के गले में चुन्नी का फंदा था. पूछताछ में योगेश ने बताया कि उसका पत्नी से झगड़ा हुआ था और उसने कुछ देर बाद उसने गला दबाकर उसकी हत्या कर दी. योगेश ने खुलासा किया कि अर्चना ने लोगों से नौकरी दिलाने के नाम पर करोड़ों रुपये लिए थे. नौकरी नहीं दिलाने पर वे लोग पैसे मांग रहे थे और उन्हें परेशान कर रहे थे. इसी बात से परेशान होकर उसने पत्नी की हत्या कर दी. पुलिस ने जांच शुरू की तो कमरे के पंखे का ब्लेड मुड़ा हुआ मिला, जिससे पुलिस को आशंका है कि योगेश ने पत्नी की हत्या को आत्महत्या करार देने की भी कोशिश की थी जिसमें वह कामयाब नहीं हो सका. बहरहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है.
ये भी पढ़ें :- इंडोनेशिया के जावा द्वीप पर भूकंप, 162 लोगों की मौत, अन्य सैकड़ों घायल