दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

हरियाली तीज उत्सव पर महिलाओं ने लगवाई निशुल्क मेहंदी

आज हरियाली तीज है. आज के दिन अपने पति की लंबी आयु के लिए महिलाएं व्रत करती हैं. हरियाली तीज को लेकर उत्तर पूर्वी दिल्ली के गोंडा विधानसभा क्षेत्र में बीजेपी महिला मोर्चा की उपाध्यक्ष ने हरियाली तीज कार्यक्रम का आयोजन किया, जिसमें सैकड़ों महिलाओं ने फ्री में मेहंदी लगवाई.

हरियाली तीज उत्सव पर महिलाओं ने लगवाई निशुल्क मेहंदी
हरियाली तीज उत्सव पर महिलाओं ने लगवाई निशुल्क मेहंदी

By

Published : Jul 31, 2022, 10:12 AM IST

नई दिल्ली: हरियाली तीज के उपलक्ष्य में शनिवार को दिल्ली बीजेपी के महिला मोर्चा की उपाध्यक्ष नीरज प्रीति गुप्ता ने हरियाली तीज कार्यक्रम का आयोजन किया. जसमें 200 से ज्यादा महिलाओं ने फ्री में मेहंदी लगवाई. इस कार्यक्रम में महिलाओं ने जमकर डांस भी किया.

हरियाली तीज के मौके पर उत्तर पूर्वी दिल्ली के घोड़ा विधानसभा के अंतर्गत अरविंद नगर म्यूजिक हवेली में तीज कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें महिलाओं को नि:शुल्क मेंहदी लगाई गई. इसके साथ ही डांस प्रतियोगिता, फैशन प्रतियागिता और अन्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया. क्रायक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उत्तर पूर्वी जिला बीजेपी अध्यक्ष मोहन गोयल, बीजेपी महिला मोर्चा अध्यक्ष सारिका गुप्ता, बीजेपी की पूर्व महिला मोर्चा अध्यक्ष मनी बंसल के साथ मंडल अध्यक्ष कृष्ण कश्यप, उपाध्यक्ष नील कमल चंदेल, आदि गणमान्य महिलाओं द्वारा कार्यक्रम का विधिवत भगवान शिव और माता पार्वती की प्रतिमा के आगे दीप प्रज्वलन कर गणेश वंदना के साथ किया गया.

हरियाली तीज उत्सव पर महिलाओं ने लगवाई निशुल्क मेहंदी

हिंदू धर्म में श्रावण मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया को हरियाली तीज के रूप में मनाया जाता है. हरियाली तीज पर महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र के लिए व्रत करती हैं और भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा-अर्चना करती हैं. इस दिन कुंवारी लड़कियां भी मनोवांछित वर प्राप्त करने के लिए व्रत करती हैं. हरियाली तीज भगवान शिव और माता पार्वती के पुनर्मिलन का प्रतीक है. इस दिन महिलाएं माता पार्वती की पूजा करती हैं और सुखी विवाहित जीवन की कामना करती हैं.

ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ABOUT THE AUTHOR

...view details