नई दिल्ली: केजरीवाल सरकार रक्षाबंधन के मौके पर दिल्ली की महिलाओं को इस साल एक बड़ा तोहफा देने जा रही है. सरकार DTC और क्लस्टर बसों में मुफ्त यात्रा योजना को लागू कर सकती है.
महिलाओं को कलस्टर व डीटीसी की बसों में मुफ्त सवारी कराने के लिए केजरीवाल सरकार तैयारी को अंतिम रूप दे रही है. बसों में महिलाओं की मुफ्त यात्रा के लिए परिवहन विभाग ने कैबिनेट मसौदा तैयार कर परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत को सौंप दिया है.
रक्षाबंधन पर महिलाओं को मिलेगा मुफ्त बस का तोहफा अगले सप्ताह लग सकती है मुहर
परिवहन मंत्री की मंजूरी के बाद कैबिनेट नोट को आगे राय लेने के लिए वित्त, योजना, विधि विभाग को भेज दिया गया है.
अगले सप्ताह दिल्ली सरकार की कैबिनेट में बसों में महिलाओं की मुफ्त सवारी पर मुहर लगा सकती है. फिर इसे रक्षाबंधन के मौके पर लागू कर दिल्ली की महिलाओं को तोहफा दिया जाएगा.
300 से 400 करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान
इस पर सरकार का सालाना 300 से 400 करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गत 3 जून को दिल्ली सचिवालय में प्रेस वार्ता कर डीटीसी की बसों तथा मेट्रो में महिलाओं की सवारी योजना के बारे में ऐलान किया था.
उन्होंने कहा था सरकार ऐसा इसलिए कर रही है ताकि घर से बाहर कामकाजी महिलाएं सार्वजनिक परिवहन का अधिक से अधिक इस्तेमाल करें और अपने आप को महफूज महसूस करें.
मेट्रो में भी फ्री होगी यात्रा!
बता दें कि दिल्ली सरकार डीटीसी के साथ-साथ मेट्रो में भी महिलाओं की मुफ्त सवारी के लिए दिल्ली मेट्रो रेल निगम (डीएमआरसी) को जल्द से जल्द लागू करने के निर्देश दिए हैं. लेकिन मेट्रो का कहना है इसे लागू करने में लगभग 8 महीने का समय लग जाएगा.
इसे देखते हुए सरकार महिलाओं को फिलहाल डीटीसी की बस और कलस्टर बसों में मुफ्त यात्रा की सुविधा शुरू कर सकती है. कैबिनेट की मंजूरी मिलते ही दिल्ली परिवहन निगम को इसे लागू करने के निर्देश दे दिए जाएंगे.