नई दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सेवा ही संगठन योजना के तहत दिल्ली में मोदी रसोई के जरिए गरीब बेसहारा और अस्पतालों में भर्ती मरीजों के परिजनों को खाना मुहैया कराया जा रहा है. शुक्रवार को भी उत्तर पूर्वी दिल्ली के स्वामी दयानंद और जीटीबी अस्पताल के बाहर नवीन शाहदरा जिले के अध्यक्ष की देखरेख में गरीब बेसहारा, मरीजों के परिजन व दिव्यांग लोगों को खाने के पैकेट वितरित किये गए.
उत्तर पूर्वी दिल्ली में अस्पताल के बाहर खाना किया गया वितरित - अस्पताल के बाहर खाना किया गया वितरित
सेवा ही संगठन के तहत गरीब बेसहारा लोगों को खाना वितरित किया जा रहा है. इसी कड़ी में उत्तर पूर्वी दिल्ली के स्वामी दयानंद अस्पताल और जीटीबी अस्पताल के बाहर गरीब बेसहारा लोगों को खाना वितरित किया गया.
ये भी पढ़ें-CM केजरीवाल के प्रेस कॉन्फ्रेंस की 10 बड़ी बातें
नवीन शाहदरा जिले के अध्यक्ष मास्टर विनोद ने बताया कि सेवा ही संगठन योजना के तहत 2 हफ्तों से खाने के पैकेट वितरित किए जा रहे हैं. दिल्ली में कोरोना की रफ्तार इस कदर बढ़ी हुई है कि हजारों लोगों की मौत हो चुकी है. यही वजह है कि सरकार के साथ संगठन भी मानव सेवा में अहम भूमिका अदा कर रहे हैं. इस दौरान क्षेत्र के निगम पार्षद वीएस पवार, भारतीय जन सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष गौतम देवल, उपाध्यक्ष दीपक देवल, कैलाश चंद्र, डॉक्टर विकास कुमार आदि मौजूद रहे.