दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

सोनिया विहार: ब्लीचिंग पाउडर गोदाम में लगी भयानक आग, दमकल ने पाया काबू

दिल्ली के सोनिया विहार इलाके में मंगलवार तड़के शाम को एक ब्लीचिंग पाउडर के गोदाम में भयानक आग लग गई. मौके पर पहुंची एक दर्जन दमकल गाड़ियों ने आग पर काबू पाया. फिलहाल, पुलिस आग के कारणों का पता लगा रही हैं.

fire broke out at bleaching powder warehouse at sonam vihar
ब्लीचिंग पाउडर गोदाम में लगी भीषण आग

By

Published : Jun 16, 2020, 10:51 PM IST

नई दिल्ली:उत्तर पूर्वी दिल्ली के सोनिया विहार इलाके में मंगलवार को एक ब्लीचिंग पाउडर के गोदाम में अचानक भीषण आग लग गई. घटना की सूचना पर पहुंची लगभग एक दर्जन दमकल विभाग की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया. आग लगने से लगभग लाखों रुपये का नुकसान हुआ है. आग के कारणों का पता नहीं चल पाया. फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है और पुलिस आग लगने के कारणों का पता लगा रही है.

ब्लीचिंग पाउडर गोदाम में लगी भीषण आग

जानकारी के मुताबिक बी ब्लॉक सभापुर विस्तार सोनिया विहार में मंगलवार शाम आग लगने की सूचना मिली थी. गोदाम लगभग 500 गज में बना हुआ है. जिसमे ब्लीचिंग पाउडर और केमिकल भरा हुआ है. यह गोदाम नई सड़क निवासी शशि अग्रवाल का बताया जा रहा है. दमकल की लगभग एक दर्जन गाड़ियों ने कई घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.

जानकारी के अनुसार इस ब्लीचिंग पाउडर का इस्तेमाल सैनिटाइजर बनाने में होता है. बता दें कि ब्लीचिंग पाउडर बेहद ज्वलनशील पदार्थ होता है. हालांकि गोदाम में बिजली के कनेक्शन की कोई जानकारी नहीं है. अटकलें लगाई जा रही है कि ब्लीचिंग पाउडर के गोदाम में खुद ही ब्लास्ट हो गया होगा. फिलहाल, पुलिस गोदाम मालिक से पूछताछ कर मामले की जांच कर रही है. अभी आग लगने के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details